ताज़ा ख़बर

सोलन में बहुमंजिला इमारत गिरी, 3 शव निकाले, दो दर्जन से अधिक फंसे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। बिल्डिंग के नीचे सेना के करीब 35 जवान मौजूद थे, जिनमें से 10 को बचा लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक एक महिला सहित तीन शव निकाले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए। सात घायलों को नजदीकी अस्पताल धर्मपुर लाया गया जहां इनका उपचार जारी है। परवाणू और सोलन से सात एंबुलेंस को मौके के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में ढाबा चल रहा था, जहां करीब 35 जवान खाना खाने के लिए रूके हुए थे। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने इस घटना के बाद कहा कि हम जिंदगियां बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। राहत कार्य के लिए पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। सेना और पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। उन्होंने रविवार शाम को कहा कि दस लोगों को बचाया जा चुका है। हेलीकॉप्टर को मदद के लिए स्टैंडबाई रखा गया है। सोलन जिले के कुमारहट्टी के नजदीक निजी होटल के ढहने की घटना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हरकत में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त से बात कर घटना की वर्तमान स्थिति को जाना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत कार्य में सेना, पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीमें जुटी है। लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने हादसे की चपेट में आए लोगों के जानमाल की सुरक्षा की कामना भी की है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सोलन में बहुमंजिला इमारत गिरी, 3 शव निकाले, दो दर्जन से अधिक फंसे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in