ताज़ा ख़बर

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का 05 चैनलों से प्रसारण करेगा दूरदर्शन

भुवनेश्वर। दूरदर्शन केन्द्र भुवनेश्वर ने अपने सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी कि दूरदर्शन 04 जुलाई को बड़दाण्ड पुरी से सुबह 8.30 बजे से रथयात्रा का डीडी नेशनल,डीडी भारती, डीडी इण्डिया,डीडी ओड़िया और डीडी बंगला चैनलों से भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा का सीधा प्रसारण करेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता धु्रव नन्द,डीडीजी इंजीनियरिंग सह केन्द्र प्रभारी ने की जबकि सम्मेलन में केन्द्र के नीलाद्रि मोहन सतपथी प्रोग्राम हेड, निरंजन जेठी निदेशक इंजीनियरिंग, पार्थ सारथी मिश्रा वीडियो कार्यपालक, प्राणबंधु बेहरा आडियंस रिसर्च आफिसर, दीप्ति मिश्रा कार्यक्रम कार्यपालक, प्रबोध कुमार पटनायक कार्यक्रम संयोजक और नृपलाल चांद वरिष्ठ प्रशाासनिक अधिकारी आदि मुख्य रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम हेड नीलाद्रि मोहन सतपथी ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दूरदर्शन श्रीक्षेत्र के बड़दाण्ड से 04जुलाई को भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का सुबह 8.30 बजे से चतुर्धा देवविग्रहों की पहण्डी विजय,छेरापहंरा और लाखों जगन्नाथ भक्तों द्वारा अपने हाथों से रथ खींचकर श्रीमंदिर के सिंहद्वार से गुण्डीचा मंदिर तक लाने के पल-पल की जानकारी अपने सीधे प्रसारण में देगा जिसका लाभ देश विदेश के करोड़ों जगन्नाथ भक्त घर बैठे अपने टीवी मोनीटर पर देख सकते हैं। सतपथी के अनुसार संस्कृत,हिन्दी,अंग्रेजी,ओडिया और बंगला भाषा के दक्ष कमेण्टेटरगण भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का सात्विक,तात्विक आध्यात्मिक और लौकिक विवरण आदि प्रस्तुत करेंगे। इस सीधे प्रसारण को वेबकास्ट के जरिये भी देखा और सुना जा सकता है। दर्शक ट्वीटर,ह्वाट्स एप,यूट्यूब और फेसबुक आदि सोसल मीडिया से भी रथयात्रा से जुड़े अपने प्रश्न पूछ सकते हैं जिनका जवाब तत्काल दूरदर्शन के कमेण्टेटरों की दक्ष दल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष कुल 12 हाई डेफिनेशर डिजिटल कैमरों के माध्यम से श्रीमंदिर से लेकर गुण्डीचा मंदिर तक की रथयात्रा से जुड़ी सभी रीति नीति को कैच कर उसके विस्तृत विवरण सहित प्रस्तुत किया जाएगा। यहीं नहीं रथयात्रा से जुड़े भगवान जगन्नाथ के प्रथम सेवक पुरी के गजपति महाराजा श्री दिव्य सिंहदेव जी का रथयात्रा संदेश और पुरी गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर जगतगुरु परमपाद स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज का रथयात्रा से सफल आयोजन से जुड़े दिव्य संदेश और आत्मनिवेदन आदि प्रसारण के मध्य में दर्शक सुन सकते हैं। श्री सतपथी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के सीधे प्रसारण से जुड़ी तमाम तैयारियां दूरदर्शन पूरा कर चुका है। प्रस्तुति : अशोक पांडेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का 05 चैनलों से प्रसारण करेगा दूरदर्शन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in