नई दिल्ली। कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत को नई दिल्ली में डा रमन भाई पटले फाउण्डेशन, अफ्रीका राइजिंग फाउण्डेशन, गारजियन फाउण्डेशन और गोदरेज की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में गांधी मण्डेला अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रो सामंत को उनके गांधीवादी विचारों के प्रचार-प्रसार में आजीवन संलग्न रहने और कीस आदिवासी विद्यालय की स्थापना के लिए प्रदान किया गया। गौरतलब है कि दी गांधी मण्डेला पिस संगठन द्वारा गांधीजी की जयंती के 150 साल पूरे होने और दक्षिण अफ्रीका के सच्चे गांधीवादी नेल्सन मण्डेला की जयंती के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे प्रदान किया गया। अवार्ड जूरी के हेड आरीफ मोहम्मद खां थे। इस दौरान डा अच्युत सामंत ने कहा कि उनका पूरा जीवन अनाथ, बेसहारा, पददलित, शोषित, विकास से वंचित आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित जीवन है जिसे वे कीस के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से बड़ी ईमानदारी और कठोर परिश्रम से पूरा कर रहे हैं। वे मन, वचन और कर्म से पूरी तरह से गांधीवादी हैं। उनका भी जीवन गांधीजी की तरह सत्य, अहिंसा और भौतिक सुखों के त्याग पर आधारित लोकजीवन है। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।