ताज़ा ख़बर

मिस डेफ वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं विदिशा

नई दिल्ली। इस टाइटल को जीतना सपना सच होने जैसा है, यह बस सपनों की शुरूआत है, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी सुनने की क्षमता खो चुके हैं और बहुत टैलेंटिड हैं जिन्हें अवसर मिलने चाहिए। यह कहना था विदिशा बालियान का जिन्होंने हाल ही में मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का खिताब जीत लिया है। ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था और विदिशा पहली भारतीय हैं जिन्होंने ये ब्यूटी पेजेंट जीता है। इस स्पर्धा के फाइनल राउंड में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट्स ने भाग लिया था, वे अपनी इस जीत के बाद काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है की मैंने अपने देश का नाम ऊंचा किया। इसीलिए मैं कहूंगी कि आप अपनी कमी को अपनी शक्ति बनाकर उसपर विजय प्राप्त करें। मुजफ्फरनगर की विदिशा का परिवार गाजियाबाद में रहता है। 21 साल की विदिशा को इस कॉन्टेस्ट के लिए गुड़गांव और नोएडा में ट्रेंड किया गया है। विदिशा इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने भारत का डेफओलम्पिक्स में प्रतिनिधित्व किया था। उनकी जीत के बाद एएएफटी के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने ट्रेनर्स और ग्रूमिंग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया जिन्होंने विदिशा को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया था। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत भरोसा था की विदिशा यह खिताब जीतेगी क्योंकि उसमें पॉजिटिविटी और जीतने का जज्बा था। राघव मारवाह ने कहा की सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है की वो एएएफटी की मॉडलिंग की छात्रा रही है और उन्होंने देश के साथ-साथ हमारे संस्थान का भी नाम ऊंचा किया है। अवसर पर उनकी पूरी टीम जिसमें पदमश्री और अरुजना अवार्डी दीपा मलिक, व्यक्तित्व विकास ट्रेनर और मेंटर लेफ्टिनेंट रीता गंगवान, निर्देशक मारवाह फिल्म्स राघव मारवाह, व्हीलिंग हैप्पीनेस की समन्वयक और सह-संस्थापक देविका मलिक, कोरियोग्राफर संदीप अहलुवालिया, मेकअप आर्टिस्ट सोनिया ढींगरा, आभूषण डिजाइनर भवनी मारवाह और सॉफ्ट स्किल ट्रेनर सुनैना कश्यप भी उपस्थित हुए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मिस डेफ वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं विदिशा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in