
मथुरा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपनी शाखा का शुभारंभ किया है। इनवेस्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अब म्युचुअल फंड की सुविधा का लाभ लेफ्ट लोवर ग्राउंड, तेरा टावर के पास अतुल टावर, भूतेश्वर रोड, मथुरा- 281001 में पहुंच कर उठाया जा सकता हैं। शाखा का उद्घाटन अशोक शर्मा, प्रेजिडेंट (मथुरा एसोसिएशन के वित्तीय सलाहकार), अविनाश कुमार बंसल-सचिव (मथुरा के वित्तीय सलाहकार एसोसिएशन) दीपक कुमार अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, हरी शंकर, प्रवीण सारस्वत, सुशील तिवारी, सुधीर कुमार शाहनी, धीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, मनोज गौड़ और 'फाम' के अन्य सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए देवेश त्रिवेदी रीजनल हेड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड उत्तराखंड ने कहा कि हम मथुरा में अपनी शाखा का उद्घाटन करके प्रसन्न हैं। म्यूचुअल फंड हाउस के रूप में हम अपने ग्राहकों के लिए सरल और सुलभ वित्तीय समाधान तैयार करना चाहते हैं। इसके अलावा हम निश्चिंत हैं कि हमारी उपस्थिति स्थानीय रूप से हमें बेहतर कनेक्ट करने में मदद करेगी, बाजार की संभावनाओं पर साथ आएगी और उत्तर प्रदेश में हमारी उपस्थिति बढ़ाने में सहायता करेगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।