भुवनेश्वर। प्रतिवर्ष एल केजी से लेकर अलग-अलग कक्षाओं की अलग-अलग विषयों की कीड्स ओेलंपियाड प्रतियोगिताएं राज्य और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती हैंै, जिसमें अलग-अलग स्कूलों के बच्चे शामिल होते हैं। इसके आयोजन का मूल उद्देश्य कीड्स के अलग-अलग विषयों की असाधारण मेधा को मान्यता प्रदानकर उन्हें उस विषय में प्रोेत्साहित किया जाय। ओलंपियाड संगठन की ओर से 27 जून के घाषित नतीजों के आधार पर भुवनेश्वर शहीदनगर हैप्पी आवर्स स्कूल की एल केजी की गीतिशा अग्रवाल इवीएस विषय में ओडिशा राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता घोषित हुईं हैं। प्रतियोगिता में पूरे ओडिशा से कीड्स श्रेणी में कुल लगभग 300 प्रतियोगी नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया था। नन्हीं गीतिशा ने बताया कि उसे स्वर्ण पदक अपने गले में डालकर घुमना बहुत अच्छा लगता है। उसके स्वर्ण पदक को देखकर उसके दादा-दादी और मम्मी-पप्पा बहुत खुश होते हैं। स्कूल में उसके सहपाठी भी उससे अब अधिक दोस्ती करने लगे हैं। गीतिशा के पिताजी गोंिवन्दा अग्रवाल का कहना है कि वे उसे अच्छी तालीम उपलब्ध कराकर भविष्य में उसे वे डॉक्टर बनायेंगे।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।