भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर पर भारत की उड़नपरी दुती चांद और उनके गुरु कोच एन रमेश को कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रो सामंत ने कहा कि हाल ही में इटली के नपोली में आयोजित 30वें विश्व विश्वविद्यालय गेम्स प्रतियोगिता में दुती ने महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कुल 11.32 सेकेण्ड का समय लेकर और नया कीर्तिमान रचकर स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। कीट का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे दुती चांद के कोच गुरु एन रमेश के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने दुती को प्रशिक्षितकर उस लायक बनाया। आज गुरुपूर्णिमा के दिन दोनों को सम्मानित कर प्रो सामंत गौरव का अनुभव कर रहे हैं। वहीं दुती चांद ने प्रो सामंत के प्रति आभार जताते हुए यह कहा कि यह उसके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भारत के एक करिश्माई व्यक्तित्व कीट-कीस के संस्थापक के सहयोग से यह कामयाबी प्राप्त की है और आज गुरुपूर्णिमा के दिन उनके प्रति एक सच्चे गुरु के रुप में आभार व्यक्त करती है साथ ही साथ अपने कोच गुरु एन रमेश के प्रति भी वह आभारी है जिन्होंने हरवक्त उसका हौंसला सतत बढ़ाया है। मौके पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के महंती,कुलसचिव प्रो एस सामंत और खेल निदेशक डा गगनेंदु दाश आदि समेत सैकड़ों की संख्या में दुती चांद के प्रशंसक और कीट के खेलप्रेमीगण उपस्थित थे। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।