भुवनेश्वर। कीट-कीस के संस्थापक और बीजेडी लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत के नयापल्ली निवास पर ओडिशा सरकार के जल संसाधन, सूचना और जनसम्पर्क राज्य मंत्री रघुनन्दन दास ने मुलाकात की और प्रो सामंत को लोकसभा के वर्तमान सत्र के शून्य काल में उठाये गये रेलमंत्री से कंधमाल को रेल से जोड़ने से संबंधित प्रश्न के लिए उन्हें बधाई दी। मंत्री दास ने कहा कि पिछले 39 वर्षों से ओडिशा सरकार इसकी मांग केन्द्र से करती आ रही है। प्रो सामंत ने मंत्री रघुनन्दन दास का स्वागत सहित आभार पुष्पगुच्छ भेंटकर किया और मंत्रीजी के उनके अपने विभाग की जनहितकारी कार्यशैली की उन्मुक्त कण्ठ से सराहना की। मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रबि बेहरा,उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय के संस्थापक अवकाशप्राप्त कुलपति डा बिमलेन्दु महंती, वरिष्ठ पत्रकार प्रदोष पटनायक, दिलीप हाली,अधिवक्ता मनोरंजन प्रधान, अनिल परिडा, अशोक पाण्डेय, राजू मिश्रा, राजनेता तनमय स्वाईं आदि उपस्थित थे। सच कहा जाय तो प्रो अच्युत सामंत के लोकसभा सांसद बनने के बाद मंत्री रघुनन्दन दास की यह पहली मुुलाकात थी जो बड़ी ही आत्मीयभरी रही। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।