पटना। बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को जानकारी दी कि इन लोगों की मौत मंगलवार की रात से लेकर समाचार लिखे जाने तक बिजली गिरने की घटनाओं में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद, पूर्वी चम्पारण और भागलपुर जिलों में 13 लोगों की और झारखंड के जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ जिलों में 10 लोगों की जान चली गई। बिहार में भारी बारिश भी हुई। गोह पुलिस थाने के एसएचओ वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि औरंगाबाद में मारे गए सात लोगों में से चार की मौत मंगलवार रात को हुई। कासमा पुलिस थाने के रफीगंज में तीन लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है। वहीं, पूर्वी चंपारण में एक घर की छत पर बिजली गिरने से 13 साल की लड़की सहित दो लोगों की मौत नींद में ही हो गई।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।