भुवनेश्वर। कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने यह जानकारी दी कि 03जुलाई,2019 से नेपाल-इटली में आयोजित होने वाले 30वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारतीय दल की फ्लेग बियरर होंगी ओडिशा की उड़नपरी दुती चांद। प्रो सामंत ने बताया कि कीट की प्रतिभावान स्प्रींटर दुती चांद जो ओडिशा की उड़नपरी के रुप में 2018 के एशियन गेम्स में भारत के लिए दो रजतपदक जीतकर भारत के साथ-साथ कीट-कीस और पूरे ओडिशा का मान बढ़ाया था। उनका 30वें विश्व विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना भी सबसे बड़े गौरव की बात है। पत्रकार वार्ता में यह भी जानकारी दी गई कि एआईयू इण्डियन यूनिवर्सिटी संघ की ओर से कीट-कीस के खेल निदेशक डा गगनेंदु दाश निदेशक, भारतीय विश्वविद्यालय खेल दल के डेप्यूटी हेड नियुक्त किये गये हैं जबकि कीट-कीस के सहायक खेल निदेशक रुद्रकेश जेना प्रतिनिधि दल के अधिकारी वहीं कीट-कीस के संजय गणनायक को महिला-पुरुष दल का चीफ एथेलेटिक कोच नियुक्त किया गया है।
प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।