नई दिल्ली। लोकसभा में शून्य काल के दौरान कंधमाल के सांसद प्रो अच्युत सामंत ने कंधमाल को रेल से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उनके अनुसार कंधमाल के लोगों की यह चिर प्रतीक्षित मांग रही है जो अबतक पूरी नहीं हो पाई है। प्रो सामंत के अनुसार आज से 39 साल पहले भारत के तात्कालीन प्रधानमंत्री ने कंधमाल को रेल से जोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन अबतक उस परियोजना पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है जबकि उसके लिए सर्वे और अन्य कार्रवाइयां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया कि वे इस दिशा में कार्रवाई करें। अपने सुझाव के तहत सांसद प्रो सामंत ंने रेलमंत्री से को यह सुझाव दिया कि इस काम को शीघ्र पूरा करने के लिए और कंधमाल जिला मुख्यालय फुलबानी को रेलसेवा से जोड़ने के लिए फुलबानी से पुराना कटक को रेल एनेक्स और खुर्धा-बलंगीर रेलवे लाइन से जोडकर तत्काल रेलसेवा कंधमाल तक आरंभ की जा सकती है जिसका लाभ उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उठा सकते हैं।
प्रस्तुति: अशोक पाण्डेय
प्रस्तुति: अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।