नई दिल्ली। भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट आफ सोशल साइंसेज (कीस) व कीट मानद विश्वविद्यालय दोनों ही भारत एवं विश्व की जानीमानी संस्थाएं है। किस और किट में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के अतिरिक्त खेल को भी प्रारंभ से ही बहुत महत्व दिया जा रहा है। इन दोनों ही संस्थानों ने खेलकूद के लिए विश्वस्तरीय ढांचे का निर्माण किया है और 30 से अधिक क्षेत्रों में 5,000 से भी अधिक खेल प्रतिभाओं को उभारा है जो अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। एक स्थान से इतनी खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर उभारना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। किस और किट के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत ने नई दिल्ली की एक प्रेस बैठक में बताया कि हमारे छात्र लगातार भारत तथा ओडिशा का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसमें ओलंपिक, एशियाई और राश्टंमंडल खेल भी सम्मिलित है।
किस ने भारत में रग्बी को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है। प्रो. सामंत की पहल से, 2006 में संस्थान के जनजातीय छात्रों का रग्बी से परिचय करवाया गया, उस समय यह खेल भारत में बहुत प्रसिद्ध नहीं था। तभी से यह संस्थान रग्बी प्रतिभाओं को उभार रहा है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज करा रहे है। प्रो. सामंत ने कहा कि किस रग्बी के छात्र तथा छात्राओं ने भारत के लिए अनेक पुरस्कार जीते है। राष्ट्रीय रग्बी टीमों में इन छात्रों को पुरुष एवं महिला दोनों ही श्रेणी में पिछले 5 वर्षों से स्थान मिलता आ रहा है और ये राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।