
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार शाम को दिल्ली में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। उनकी इस इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद रहे। इनके अलावा सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी भी यहां पहुंचे। राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी उस समय चर्चा में आई थी, जब ये खबरें आईं थीं कि कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित नहीं किया है। हालांकि बाद में कांग्रेस ने कहा कि उन्हें न्योता भेजा गया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया। खबरें थीं कि प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें अपनी इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाया। हालांकि प्रणब मुखर्जी राहुल की इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे और सभी अटकलों पर विराम लग गया। राहुल गांधी की इस इफ्तार पार्टी में भारत में रूसी राजदूत निकोले आर कुदाशेव सहित विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं के अलावा विपक्ष के कई शीर्ष नेता यहां पहुंचे। शरद यादव, बीएसपी के सतीश मिश्रा, डीएमके की कनिमोझी, आरजेडी के मनोज झा समेत कई विपक्षी नेता इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे। इफ्तार के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अच्छा खाना, दोस्ताना चेहरे और शानदार संवाद ने इसे यादगार इफ्तार बना दिया। दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा और प्रतिभा पाटिल जी तथा कई दलों के नेता, मीडिया, राजनयिक और कई पुराने एवं नए दोस्त शामिल हुए।' ये कहा जा सकता है कि इस इफ्तार पार्टी के बहाने राहुल गांधी ने एक बार फिर विपक्षी नेताओं को इकट्ठा किया है। इस इफ्तार पार्टी का आयोजन ताज पैलेस होटल में किया गया था। इससे पहले 2015 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इफ्तार पार्टी दी थी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।