नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सामने खतरे की घंटी बजा दी है। संघ ने दो मुद्दों का हवाला देकर भय जताया है कि बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं अगले आम चुनाव में बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मंजदूर संघ से जुड़े आरएसएस के एक नेता ने कहा कि वे लोग किसानों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याएं और नौकरी के मौकों की कमी को लेकर बीजेपी को बार-बार चेतावनी दे रहे थे। संघ नेता ने कहा, ‘अगर सरकार हमारी बात पर ध्यान देती तो बीजेपी का गुजरात में इस तरह का प्रदर्शन नहीं होता।’ मौजूदा हालात भाजपा की केन्द्र सरकार के लिए ठीक नहीं है। यदि सब कुछ इसी तरह बेतरतीब चलता रहा तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा। कथित रूप से संघ के नेताओं ने भाजपा के बड़े नेताओं को इस बाबत चेतावनी दे दी है। साभार जनसत्ता
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।