ताज़ा ख़बर

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को पीछे की सीट मिलने पर भड़की कांग्रेस

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे की सीट देने पर देश की यह सबसे पुरानी पार्टी भड़क गई है। राजपथ पर शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न गणमान्य लोगों की अलग-अलग बैठने की व्यवस्था थी। राहुल को पीछे की सीट पर बैठाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला बिफर गए हैं। सुरजेवाला ने राहुल की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग जाहिर! कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अहंकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बैठाया। हमारे लिए संविधान का उत्सव ही सर्व प्रथम है।' रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था सीट आवंटन में किसी प्रकार के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है। प्रोटोकॉल के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं का नंबर वरीयताक्रम में नीचे आता है। यहां तक के विपक्ष के नेता कई गणमान्य व्यक्तियों के पीछे बैठते हैं। फिलहाल लोकसभा में संख्याबल कम होने के कारण कोई विपक्ष का नेता नहीं हैं। नाम गुप्त रखने की शर्त पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया थागणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे की सीट देने पर देश की यह सबसे पुरानी पार्टी भड़क गई है। राजपथ पर शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न गणमान्य लोगों की अलग-अलग बैठने की व्यवस्था थी। कांग्रेस नेता ने बताया, 'हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है, लेकिन अतीत में उन्हें पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है।' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा करके मोदी सरकार 'सस्ती राजनीति' कर रही है।' हालांकि नेता ने यह भी कहा कि चाहे जहां जगह दी जाए, राहुल गांधी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसे कार्यक्रम में कांग्रेस नेतृत्व को 'अपमानित' करना चाहती है, जिसमें ASEAN के सभी 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष को आजादी के बाद से ही पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है। सोनिया गांधी को भी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष हमेशा पहली पंक्ति में जगह दी गई। 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी हमेशा पहली पंक्ति में जगह दी गई है। साभार एनबीटी 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को पीछे की सीट मिलने पर भड़की कांग्रेस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in