Saturday 15, Mar 2025
ताज़ा ख़बर

newsforall.in सवर्ण मंत्री ने स्टील की थाली में किया भोजन, पर दलित विधायक ने पत्तल में खाया!

विदिशा। मध्य प्रदेश में रविवार को सोशल मीडिया पर डाली गई एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है। इस तस्वीर में परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विदिशा के जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह स्टील की थाली में भोजन कर रहे हैं, जबकि दलित विधायक गोपीलाल जाटव पत्तल में भोजन कर रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाले जाने का मकसद भले ही भेदभाव दिखाना रहा हो, लेकिन भाजपा विधायक जाटव इस फोटो को वायरल किए जाने को ‘राजनीतिक हथकंडा’ बता रहे हैं। उनके मुताबिक, तोरण सिंह के अचानक आने पर उन्होंने अपनी स्टील की थाली उनकी ओर बढ़ा दी, क्योंकि वे अतिथि थे। उसके बाद कई लोगों ने पत्तल में ही खाना खाया। बताया गया है कि शुक्रवार को परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विदिशा जिला पंचायत के अध्यक्ष तोरण सिंह के साथ अशोकनगर से विधायक गोपीलाल जाटव एक कार्यक्रम में साथ थे। सभी के लिए एक स्थान पर भोजन की व्यवस्था थी। एक टेबल पर तीन लोगों के खाना खाते हुए एक तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस तस्वीर में मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष दोनों ‘सिंह’ तो स्टील की थाली में खाना खा रहे हैं, वहीं जाटव पत्तल में खाना खाते हुए दिख रहे हैं। मंत्री-विधायक के लिए किए गए आयोजन में दो ही थालियों का प्रबंध हो सका, यह विश्वास के लायक नहीं है। इस तस्वीर के वायरल होने पर जाटव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, “पहले मैं और भूपेंद्र सिंह ही थे, इसीलिए दो थाली आई थीं, तभी विदिशा के जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह आ गए। वे हमारे अतिथि थे, इसलिए मैंने थाली उनकी ओर बढ़ा दी। मैंने अपने लिए पत्तल मांगी और उसी पर भोजन किया।” जाटव का कहना है कि उन्होंने अकेले नहीं, उस मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों ने भी पत्तल में खाना खाया था। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे हैं और उन्हीं लोगों ने यह फोटो वायरल किया है। इसके जरिए कांग्रेस भी लाभ पाना चाहती है। जाटव ने आगे कहा, “हमारे संगठन और आरएसएस में हमें सिखाया जाता है, अतिथि देवो भव। उसी के तहत मैंने तोरण सिंह का स्वागत किया।” साभार जनसत्ता 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सवर्ण मंत्री ने स्टील की थाली में किया भोजन, पर दलित विधायक ने पत्तल में खाया! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in