ताज़ा ख़बर

गुजरात चुनाव 2017: राज्य के कांग्रेस प्रमुख बोले- राहुल गांधी को जीत गिफ्ट करेंगे, हारे तो जिम्मेदारी मेरी

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी ने कहा है कि उनकी इकाई अपने भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जीत ‘गिफ्ट’ करेगी। हालांकि सोलंकी ने यह भी कहा कि अगर गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार हुई तो जिम्मेदारी उनकी होगी। टीवी चैनल न्यू्ज 24 के कार्यक्रम में सोलंकी ने कहा कि ”गुजरात कांग्रेस के लिए टर्निंग प्वांइट है और यहां पर हम जीतने वाले हैं। गुजरात की जनता इस बार जीत की भेट राहुल गांधी को देने वाली है। हार ही जिम्मेदारी मेरी होगी।” राहुल के सोमनाथ मंदिर जाने पर उठे विवाद पर सोलंकी ने कहा कि ”राहुल जी ने ये कहा कि तिरंगा मेरा धर्म है। मंदिर में ये जाना आस्था का विषय है। राहुल जी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी जगह जाते हैं।” सोलंकी ने ‘गुजरात मॉडल’ को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंेने कहा, ”विकास और मोदी मॉडल की बाते कही गई। लेकिन सभी सुविधाओं में गुजरात पीछे चला गया। यहां पर सिर्फ 5 उद्योगपतियों को फायदा हुआ। हमारे समय में हर चीज में गुजरात नंबर वन था, लेकिन अब गुजरात धीरे-धीरे कमजोर हो गया। जनता 22 साल से जीडीपी को विकास समझती थी। लेकिन इस बार वह काफी समझदार हो गई है।” गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। गौरतलब है कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत नौ और दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने को लेकर सवाल किया। राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने मोदी से हर रोज एक सवाल पूछने के अपने वादे के तहत कहा, “22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी चौथा सवाल।” राहुल ने मोदी पर शिक्षा जैसे नेक पेशे को गुजरात के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में व्यवसाय के रूप में बदलने का आरोप लगाया। राहुल ने पूछा, “महंगी फीस छात्रों पर बोझ बन रही है। न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा?” उन्होंने आगे कहा, “जब बात शिक्षा में निवेश की आती है तो गुजरात 26वें स्थान पर क्यों है? हमारे युवाओं ने क्या गलती की है?” राहुल ने गुजरात चुनाव होने तक हर रोज मोदी से एक सवाल पूछे जाने की रणनीति के तहत यह सवाल पूछा। साभार जनसत्ता 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुजरात चुनाव 2017: राज्य के कांग्रेस प्रमुख बोले- राहुल गांधी को जीत गिफ्ट करेंगे, हारे तो जिम्मेदारी मेरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in