ताज़ा ख़बर

चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी करा सकती है भाजपाः हार्दिक पटेल

ये भी पढ़ेः भाजपा सांसद का दावा, ‘गुजरात में हम हार जाएंगे’ 
नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब 2 दिन से भी कम बचे हैं। हालांकि ज्यादातर मीडिया समूहों की ओर से जारी एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। लेकिन सभी दल और नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच पाटीदार समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात में बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए वह शनिवार और रविवार की रात ईवीएम मे गड़बड़ी करने जा रही है। हार्दिक ने आगे कहा कि अगर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी नहीं की गई तो बीजेपी चुनाव बुरी तरह हार रही है। हार्दिक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है बीजीपी, चुनाव हार रही है बीजेपी, ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट बीजेपी को मिल रही है।“ हार्दिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, “गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है पार्टी का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई सवाल ना उठाए।” हार्दिक पटेल के साथ गुजरात के ही ओबीसी नेता व राधनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर ने भी इसी तरह की आशंका व्यक्त की है। अल्पेश ने चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया गया है तो फिर चुनाव आयोग को वीवीपैट पर्ची को गिनने में क्या समस्या है। हार्दिक पटेल का मानना है कि बीजेपी की जीत दिखा रहे तमाम एग्जिट पोल चुनाव परिणाम के दिन गलत साबित हो जाएंगे। हार्दिक ने भी चुनाव आयोग द्वारा वीवीपैट पर्चियों को नहीं गिने जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि फिर चुनाव में उनका इस्तेमाल क्यों किया गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल न देने के फैसले पर भी हार्दिक ने आश्चर्य जताया। इससे पहले 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग चैनल द्वारा जारी एग्जिट पोल में बीजेपी को हिमाचल औऱ गुजरात में सरकार बनाते हुए दिखाया गया था। कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने एग्जिट पोल के नतीजों से असहमति जताते हुए कहा है कि गुजरात में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। साभार नवजीवन  
भाजपा सांसद का दावा, ‘गुजरात में हम हार जाएंगे’ 
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे सोमवार को आने हैं। एक्जिट पोल्स में जहां भाजपा सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, भाजपा के एक सांसद ने नतीजों से पहले बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव हार जाएगी। सर्वे में 72 फीसद लोगों ने कांग्रेस को पसंद किया है। सांसद ने आगे यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने विकास के मसले पर बात नहीं की। जबकि, पार्टी के बाकी नेताओं ने इसे सांसद की निजी राय बताया है। कहा है कि इस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। जनता भाजपा से खुश है, लिहाजा गुजरात में पार्टी की सरकार ही बनेगी। संजय काकड़ महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। शुक्रवार को उन्होंने इस बारे में एक अंग्रेजी चैनल से बात की। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “25 साल तक कोई पार्टी एक राज्य में नहीं टिकी है। गुजरात में सबसे बड़ा फैक्टर है कि हम 22 सालों से यहां राज कर रहे हैं। 22 साल हो गए। अगर हम चुन कर आते हैं, इन पांच सालों में तो 27 साल वहां राज करेंगे। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी जीत होगी, अगर भाजपा जीतती है तो। नरेंद्र मोदी जी नेहरू और गांधी घराने से भी बड़े नेता माने जाएंगे, क्योंकि यूपी में लगातार 25 साल कोई सरकार नहीं बना सका है।” भाजपा के सांसद ने आगे बताया, “हमारी टीम ने सर्वे किया था और काफी चैनलों ने भी दिखाया है कि 72 फीसद समाज कांग्रेस के पीछे था। दलित रहेगा। ओबीसी रहेगा। मुस्लिम रहेगा। पटेल समाज रहेगा। सब कांग्रेस के पीछे थे। पहली बार ऐसा हुआ है। तीसरी बात यह है कि 15 दिन पहले प्रचार हुआ है, वहां हमने विकास के बारे में कोई बात नहीं की है।” गुजरात चुनाव को लेकर हाल ही में एग्जिट पोल्स आए हैं। इनमें भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है। जबकि, भाजपा सांसद की इस बाबत कुछ और ही राय है। उनके मुताबिक, लोग कांग्रेस को वोट देंगे। हालांकि, पार्टी के बाकी राजनेताओं ने उनकी कही बातों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार से जनता खुश है। काकड़े का बयान उनकी निजी राय है। बता दें कि विभिन्न टीवी चैनलों ने गुजरात विस चुनावों को लेकर हाल में एग्जिट पोल जारी किए थे, जिसमें भाजपा को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, कांग्रेस के खाते में 60-80 सीटें आ रही हैं। साभार जनसत्ता 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी करा सकती है भाजपाः हार्दिक पटेल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in