ताज़ा ख़बर

तरोताज़ा कीजिए खुद को वाईल्ड स्टोन-लेजेंड की फ्रैशनेस के संग

पुरुषों के लिए फ्रेगरेंस बनाने वाले देश के जानेमाने ब्रांड वाइल्ड स्टोन ने एक और रिफ्रैशिंग डियोड्रेंट ’लेजेंड’ पेश किया है, बहुत देर तक कायम रहने वाले इस डियोड्रेंट की खुशबू ऐसी है कि आप जहां से गुजरेंगे लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। इस नए फ्रेगरेंस के असर को प्रभावी बनाने के लिए तीन विभिन्न नोट्स को मिलाकर एक ऐसी खुशबू तैयार की गई है जो हर किसी को पसंद आएगी। इस डियोड्रेंट का टाप नोट अपनी वूडी फ्रेगरेंस के संग ताज़गी के ऐहसास को जगाता है जिससे यह किसी भी सीज़न के लिए आदर्श विकल्प बन जाता है। स्पाईसी मिडल नोट लंबे वक्त तक बना रहता है जिससे दीर्घकालिक प्रभाव मिलता है। और तीसरा अर्दी बाॅटम अरोमा सारा दिन एक ऊर्जामय उपस्थिति देता है जिससे लोगों का ध्यान आकृष्ट होता है। यह अनूठा स्पाइसी फ्रेगरेंस, स्लीक व इन्नोवेटिव पैकेजिंग के संग इस डियोड्रेंट को बाकियों से अलग करता है, अपनी विशिष्टता की वजह से यह हर मर्द के पास होना ही चाहिए। वाइल्ड स्टोन लेजेंड में खरोंच के निशान जो वाइल्ड स्टोन को ज्यादा तेज बनाए जाने की पहचान है। वाइल्ड स्टोन डियोड्रेंट रेंज में यह मैट फिनिश वाला पहला पैक है, और इस तरह अपने नाम लेजेंड पर खरा उतरता है। वाइल्ड स्टोन के सभी फ्रेगरेंस के पीछे एक किस्सा है और इसी तरह इस वेरियेंट के पीछे भी एक कहानी है। वाइल्ड स्टोन ने इसे एक शानदार टीवी विज्ञापन के जरिए प्रदर्शित किया है, जो पहले से जारी प्रचार को एक नए स्तर पर पहुंचा रहा है। इस लांच के बारे में मैकेनरो कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार डागा ने कहा, ’’वाइल्ड स्टोन के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरियेंट्स के साथ हमारा यह निरंतर प्रयास है कि पुरुषों को अपने इन्नोवेटिव उत्पादों के साथ ग्रूम करने में मदद करें। आज की युवा पीढ़ी अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देती है और वे चाहते हैं कि उनसे अच्छी महक आए ताकि वे बहुत अच्छा महसूस कर सकें। वाइल्ड स्टोन लेजेंड हमारे सिग्नेचर प्रोडक्ट्स में से एक है और ये फ्लेमबाॅयेंट वूडी, स्पाइसी और अर्दी अरोमा का मिश्रण है जो आपको पूरा दिन तरोताज़ा रखेगा।’’ तो आगे बढ़िए और वाइल्ड स्टोन लेजेंट डियो के अरोमाटिक ऐसेंस से दुनिया को महकाईए। 150 मिली लीटर प्रोडक्ट की कीमत रु. 195 है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: तरोताज़ा कीजिए खुद को वाईल्ड स्टोन-लेजेंड की फ्रैशनेस के संग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in