ताज़ा ख़बर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को मिला “हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड – प्लेटिनम 2017”

बेंगलुरु। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) को प्रतिष्ठित ‘‘हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड – प्लेटिनम 2017’’ सम्मान से नवाजा गया है। यह पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग में आरोग्य वर्ल्ड इंडिया ट्रस्ट द्वारा इस श्रेणी में दिया जाने वाला सबसे उच्च स्तर का सम्मान है। यह सम्मान कार्यक्षेत्र में तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य-प्रबंधन में कंपनी के नेतृत्व को प्रदर्शित करने के प्रयासों को सम्मायनित करता है। पिछले साल टोयोटा को गोल्ड कैटेगरी में हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड मिला था। बेंगलुरू में 9 नवंबर, 2017 को हेल्दी वर्क प्लेस कॉन्फ्रेंस ऐंड अवॉर्ड्स के दौरान कंपनी की तरफ से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (मानव संसाधन विभाग), श्री शैलेष शेट्टी और कंपनी के मुख्य चिकित्साक अधिकारी डॉ. कौशिक कुपतिरा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। श्री शैलेष शेट्टी, वाइस प्रेसिडेंट (मानव संसाधन विभाग) – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, “स्वास्थ्य को लेकर सजग कार्य परिवेश के निर्माण के हमारे प्रयासों को मिली पहचान से हम बेहद खुश हैं। एक जीवंत, संपन्न और सक्षम संगठन होने के लिए कर्मचारी-कल्याण हमारी मानव संपदा प्रबंधन रणनीति में से एक है। हम वेलनैस को समग्र स्तर पर देखते हैं, जो स्वास्थ्य से परे भावनात्मक और आर्थिक कल्याण तक जाता है।” टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुख्य चिकित्सा, अधिकारी डॉ, कौशिक कुपतिरा ने कहा, ‘कामकाज की प्रकृति को देखते हुए, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे कार्यक्रम वैज्ञानिक और साक्ष्य आधारित हों तथा कर्मचारियों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से तैयार किये गये हों।’ उन्होंने आगे जोर दिया कि अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छा कारोबार है और ज्यादातर कंपनियों ने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि स्वास्थ्य एक निवेश है, खर्च नहीं। टोयोटा का स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम तीन स्तं भों पर आधारित है- एक स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ प्रक्रिया और स्वस्थ वातावरण। सालों से कंपनी कई स्तरों पर समावेशित स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम उपलब्ध करा रही है, जहां पहले स्तर पर खेल-कूद पर ध्यान देना है, दूसरा स्तर व्यायाम व फिटनेस के लिए है, तीसरा स्तर सेहत से जुड़े जोखिमों को पहचानना व उन्हेंद रोकना है और चौथा स्तर स्वास्थ्य और उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर देता है। टोयोटा द्वारा आयोजित कुछ विशेष स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण पहलों में अधिक वजन और मोटापा रोकथाम कार्यक्रम – लीन वर्क्स!, महामारी रोकथाम और प्रतिक्रिया कार्यक्रम, मौसमी फ्लू टीकाकरण, कार्यक्षेत्र में तनाव पर सर्वे और व्यक्तिगत मुद्दों व कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों पर भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के लिए मुफ्त परामर्श सेवा – आसरे, पेशेवर स्वास्थ्य मूल्यांकन आदि शामिल हैं। यह कार्यक्रम कर्मचारियों को जोड़ने, कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट वातावरण बनाने तथा यसुसा- सरल कार्य करें और पीपुल कनेक्ट- विषय आधारित समूह चर्चा जैसी पहल से कर्मचारियों को उत्साहित करने के उद्देश्य से भी संचालित किए जाते हैं। एकीडेन परिसर के अंदर होने वाला एक विशेष रिले मैराथन है, जिसमें साइकिल भी इस्तेमाल होती है और यह तन-मन को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है। चयन मापदंडों पर जानकारी साझा करते हुये यह बताना जरूरी है कि आरोग्य वर्ल्ड द्वारा प्लेटिनम श्रेणी में भागीदारी के निमंत्रण के लिए कंपनियों को हेल्दी वर्कप्लेस का गोल्ड लेवल पाना अनिवार्य है। यह ‘सिर्फ निमंत्रण द्वारा’ प्रयास कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति हर कंपनी के नेतृत्व और उसकी प्रतिबद्धता को अंकित करता है, जहां कर्मचारी जुड़ाव के बारे में विशिष्ट आंकड़े, कार्यक्षेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रमों में हिस्सेदारी के नतीजे मांगे जाते हैं। इसमें गैर-संक्रामक रोग (एनसीडी) रोकथाम कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और सामुदायिक स्वाइस्य्ार कार्यक्रम शामिल हैं जिनकी मांग की जाती है। प्रासंगिक खर्च और साल दर साल बायोमेट्रिक स्क्री निंग रुझानों की भी जांच जाती है। आरोग्य वर्ल्ड स्वास्थ्य-शिक्षा और जीवनशैली परिवर्तन के जरिये गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को रोकने की दिशा में काम कर रहा एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्थावन है। 2016 में आरोग्य वर्ल्ड ने एक नए प्लेटिनम स्तर के अवॉर्ड की पहल की, जो कि भारत में कंपनियों के भीतर हेल्थि मेट्रिक्सा पर नजर रखने पर जोर देता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को मिला “हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड – प्लेटिनम 2017” Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in