बेंगलुरू। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घरेलू बाजार में कुल 12,403 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने इटियोस सिरीज की 1597 यूनिट्स का निर्यात किया और इस तरह कुल 14,000 वाहनों को बेचा गया है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इसमें 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर 2016 के महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घरेलू बाजार में 11,651 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इटियोस सीरीज के 974 वाहनों का निर्यात किया था। सेस (उपकर) में वृद्धि के कारण कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में त्योहारी मौसम में सकारात्मक उत्साह देखा गया। इनोवा एवं फाॅच्र्यूनर के लिये ग्राहकों की मांग निरंतर सुदृढ़ बनी हुई है। इसके साथ ही टीकेएम द्वारा वेटिंग अवधि को कम करने के लिये इसके प्लांट की क्षमता का पूर्णतः इस्तेमाल भी किया जा रहा है। नये लाॅन्च किये गये लिमिटेड ऐडिशन्स ‘‘इटियोस क्राॅस एक्स-एडिशन‘‘ और ‘‘फाॅच्र्यूनर टीआरडर स्पोर्टिवो‘‘ को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। इटियोस क्राॅस एक्स-एडिशन को त्योहारी सीजन के लिये कई नई खूबियों और अधिक स्पोर्टी एवं स्टाइलिश लुक के साथ लाॅन्च किया गया था। समग्र सकारात्मक वृद्धि में इसका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मासिक बिक्री पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री एन. राजा, डायरेक्टर एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, ‘‘हमें बेहद खुशी है कि त्योहारी मौसम ने आॅटो उद्योग में घरेलू बिक्री को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित किया। ग्राहकों की मांग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इनोवा क्रिस्टा और फाॅच्र्यूनर की बाजार में निरंतर अच्छी मांग बनी हुई है। वेटिंग अवधि को कम करने के लिये अधिकतम दक्षता सुनिश्चित करने के लिये हम अपने एक प्लांट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम हमारे ग्राहकों के धैर्य एवं विश्वास के लिये उनका शुक्रिया अदा करते हैं।‘‘ सेस वृद्धि के बाद कीमतों में बदलाव नहीं करने से कैमरी हाइब्रिड के लिये हमने ग्राहकों की मांग में थोड़ी बढ़ोतरी देखी है। टोयोटा दुनिया भर में हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी में अग्रणी रही है। कैमरी हाइब्रिड एक प्रमुख माॅडल है और टोयोटा उत्पाद श्रृंखला का निरंतर एक महत्वपूर्ण अंग बना रहेगा। हमारा मानना है ग्राहक क्लीन एवं ग्रीन-फ्रेंडली एचवी (हाइब्रिड व्हीकल) टेक्नोलाॅजी के फायदों को समझेंगे और उसकी सराहना करेंगे। दुनिया भर में टोयोटा का मानना है कि कार्बन डाइआॅक्साइड उत्सर्जन को कम करने के लिये वाहनों के विद्युतीकरण किये जाने की जरूरत है। टोयोटा इलेक्ट्रिफाइड वाहनों की बिक्री के नजरिये से दुनिया भर में पहले से ही शीर्ष आॅटो निर्माता है। इनमें से अधिकतर एचवी हैं। इलेक्ट्रिफाइड वाहनों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिये हम निरंतर प्रयास करते हैं और इलेक्ट्रिफाइड वाहनों में अग्रणी बने रहने का प्रयास करेंगे। ग्लोबल इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल बाजार में टोयोटा की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है, इसका मतलब यह है कि प्रत्येक 2 इलेक्ट्रिफाइड वाहनों में लगभग 1 वाहन टोयोटा वाहन है।
हमारे हाल ही में पेश किये गये लिमिटेड एडिशन्स इटियोस क्राॅस एक्स-एडिशन और फाॅच्र्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो में नई खूबियां, अधिक स्पोर्टी एवं स्टाइलिश लुक है, जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। इटियोस क्राॅस एक्स-एडिशन ने इटियोस क्राॅस के सकारात्मक विकास में मदद की और साथ ही इससे समग्र घरेलू बिक्री को बढ़ाने में भी सहयोग मिला है। हमें खुशी है कि टोयोटा इटियोस को लगातार तीसरे साल जे.डी. पावर 2017 इंडिया व्हीकल डिपेन्डेबल स्टडी द्वारा एंट्री मिड-साइज सेगमेंट में सबसे डिपेन्डेबल कार के रूप में चिन्हित किया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।