नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के मतदान से ऐन पहले एक बार फिर शॉटगन चली है और इस बार भी निशाने पर बीजेपी ही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि गुजरात में बीजेपी की मायूसी साफ नजर आ रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब कोई पार्टी निराशाजनक हालत में होती है तभी मैदान में पूरे लाव-लश्कर को उतारती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी का प्रचार निराशाजनक नजर आ रहा है। यहां यह बताना लाजिमी है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 20 केंद्रीय मंत्रियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 6 मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है। बुधवार को एक ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, “अपने ही गढ़ गुजरात में एक ही समय पर इतने सारे नेताओं को उतारना, जैसा हमने दिल्ली में किया था, क्या यह डर और मायूसी को नहीं दिखाता? आम तौर पर इस तरह की रणनीति काम नहीं करती। यह हम दिल्ली और बिहार में देख चुके हैं।”
इससे पहले मंगलवार को भी शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि, “बीजेपी गुजरात में हर दिन ढेर सारी रैलियां कर रही है, जिसमें हमारे एकमात्र स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मेरी विनम्र अपील है, खासतौर से हमारे तथाकथित स्टार प्रचारकों से कि जब आप अपने आचार-व्यहार में कुछ बोलते या करते समय बेहद सावधानी बरतें।” शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी बीजेपी पर सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही वे वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के मुद्दे पर भी टिप्पणी करते रहे हैं। अभी 24 नवंबर को ही उन्होंने एक ट्वीट कर कह था कि “देश में चुनाव प्रक्रिया खासतौर से गुजरात में इसकी विश्वसनीयता बरकरार रहनी चाहिए। मैं उम्मीद के साथ दुआ करता हूं कि गड़बड़ या दोषपूर्ण ईवीएम या कम से कम वीवीपैट सिस्टम से पार्टी की कोई और बदनामी न हो। मैं चुनाव आयोग से विनम्र अपील करता हूं कि गुजरात में ज्यादा सावधान रहकर इस पर नजर रखे, जय हिंद।” गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो दौर में होने हैं। पहले दौर की वोटिंग में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे दौर में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा। इसी दिन हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे। साभार नवजीवन
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।