ताज़ा ख़बर

बिग मैजिक के आगामी शो ‘तेरा बाप मेरा बाप’ में नजर आयेंगे राजीव ठाकुर

अपनी अद्भुत कामिक टाइमिंग, होस्टिंग और अभिनय क्षमताओं के लिये ख्यात प्रतिभाशाली कामेडियन राजीव ठाकुर बिग मैजिक के आगामी कामेडी सिटकाम ‘तेरा बाप मेरा बाप’ में नजर आयेंगे। वो इस शो में नायक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र ने हमें जानकारी दी है कि ‘‘ओनली एंटरटेनमेन्ट द्वारा प्रोड्यूस, ‘तेरा बाप मेरा बाप’ शो में राजीव ठाकुर को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये चुना गया है। वो निश्चित रूप से अपने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे।’’ बिग मैजिक की आगामी सीरीज का हिस्सा बनने पर जब हमने राजीव ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा, ‘‘तेरा बाप मेरा बाप’ के साथ टेलीविजन पर डबल रोल निभाने का मेरा हैट्रिक होने वाला है। अलग-अलग भाषाओं में मेरे द्वारा निभाये गये किरदार से निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन होगा। इस तरह के अनूठे काॅन्सेप्ट का हिस्सा बनने का मौका मिलने पर मैं बेहद खुश हूं।’’ राजीव ठाकुर को अलग-अलग अवतारों में देखिये, ‘तेरा बाप मेरा बाप’ में, 14 नवंबर से, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे, केवल बिग मैजिक पर
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिग मैजिक के आगामी शो ‘तेरा बाप मेरा बाप’ में नजर आयेंगे राजीव ठाकुर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in