पटना। गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पूरे जी-जान से लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे तेजस्वी के साथ लंच किया। तेजस्वी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
तेजस्वी ने ट्विटर पर राहुल के साथ लंच करते हुए तस्वीर पोस्ट कर कहा, 'मुझे शानदार लंच के लिए ले जाने के लिए राहुल गांधी का बहुत धन्यवाद। मैं राहुल का आभारी और कृतज्ञ हूं। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए लंच के लिए जाने के लिए आपका फिर से धन्यवाद।' हालांकि तेजस्वी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह तस्वीर कहां की है। एक दिन पहले ही तेजस्वी ने राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे थे। एक के बाद एक लगातार ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने प्रधानत्री नरेंद्र मोदी को 'गप्पू' बताया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा कि 'पप्पू' जहां एक ओर लोकप्रियता में ऊपर जा रहे हैं, वहीं 'गप्पू' नीचे आ रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस का साथ कोई नया नहीं है। वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी-जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन किया था। इस दौरान तेजस्वी-राहुल की जोड़ी भी साथ में नजर आई थी। साभार एनबीटी
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।