ताज़ा ख़बर

इंदौर सिटी फिनाले में उदित सोनी और प्रिशिता गुप्ता ने ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस के 10वें संस्करण में जीत हासिल की

इंदौर। टाइम्स आफ इंडिया ने ओप्पो के साथ मिलकर पूरे भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व तथा प्रतिभा खोज का 10वां संस्करण ओप्पो टाइम्स फ्रेस 2017 प्रस्तुत किया है। भारत का सबसे बडी इंटर-कालेज प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 11 शहरों और कई कालेजों में आयोजित किया गया है। हाल ही मे इसके इंदौर राउण्ड का समापन हुआ, जहां उदित सोनी और प्रशिता गुप्ता ने सिटी फिनाले राउण्ड जीता। उदित की अद्भूत गायकी प्रतिभा ने निर्णायकों का दिल जीत लिया। वहीं प्रिशिता की योग मुद्राओं ने निर्णायकों के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। इस आयोजन में सुहासिनी सुदन माहेश्वरी सहित निर्णायकों की पैनल द्वारा प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व, सामयिक मामलों पर उनके सामान्य ज्ञान आदि के आधार पर परखा गया था। सिटी फिनाले राउण्ड में प्रतिभाओं के बारे में लोकप्रिय अभिनेत्री सुहासिनी सुदन माहेश्वरी नें कहा कि ‘‘ युवा प्रतिभाओ को प्रदर्शित कर उनके श्रेष्ठतम को बाहर निकालने के उद्येश्य से आयोजित इस पहल का हिस्सा बनकर मैं अत्यधिक प्रसन्न हूं। इन महाविद्यालयीन छात्रों की प्रतिभाओं और सामथ्र्य को देखकर मैं विस्मित हूं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाना और विजेताओं को चुनना बहुत मुश्किल काम था । मैं ओप्पो फे्रश फेस की अत्यधिक आभारी हूं जो युवाओं को उनकी प्रतिभा को प्रस्तुत करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर उसे प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित करने के लिए एकदम उपयुक्त मंच प्रदान कर रहे हैं।‘‘ सिटी विनर्स मुंबई में आयोजित होने वाले ग्राण्ड फिनाले में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता करेंगे । दो राष्ट्रीय विजेताओं को ओप्पो एफ 3 सेल्फी एक्सपर्ट डयुअल सेल्फी कैमरा फोन तथा एक अंतराष्ट्रीय ट्रीप का पुरस्कार दिया जाएगा। ओप्पो टाइम्स फ्रेस फेस एक महंगा टेलेण्ट पूल है जहां हर साल छात्रों ने कुछ असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है। इस संस्करण की थीम - ‘‘व्हाट इज यूवर फे्रश फेक्टर‘‘ है ?
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इंदौर सिटी फिनाले में उदित सोनी और प्रिशिता गुप्ता ने ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस के 10वें संस्करण में जीत हासिल की Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in