नई दिल्ली। भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने इंस्टैंट और स्टोरेज वाटर हीटर्स की अपनी अपनी मौजूदा श्रृंखला का विस्तार कर दो नये वाटर हीटर्स लाॅन्च किये हैं। कंपनी की यह नई पेशकश है- ऊषा इंस्टैनो और ऊषा क्वैडो। इंस्टैंट वाटर हीटर्स की रेंज काॅम्पैक्ट, आकर्षक और अत्यंत ऊर्जा दक्ष है। कंपनी की इस नई पेशकश में लीक प्रूफ सिंगल बाॅडी टैंक, बाहरी बाॅडी पर हाइ-ग्रेड एबीएस मैटेरियल का इस्तेमाल और अतिरिक्त सुरक्षा के लिये तांबे के एक फ्यूजिबल प्लग की खूबियां मौजूद हैं। ऊषा इंस्टैनो में अत्यधिक आधुनिक डिजाइन और तकनीक का बेजोड़ मेल है, जो इसे आधुनिक घरों के लिये उपयुक्त बनाता है। ये वाटर हीटर्स मैक्रून बेज और मूनलाइट व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।
ऊषा क्वैडो वाटर हीटर्स रेंज को कांच सदृश इनामेल टैंक से तैयार किया गया, जिस पर 0.5 मिमी. की कोटिंग की गई। जो इसे खारे पानी या खराब पानी वाले इलाकों में भी काम करने के लिये उपयुक्त बनाता है। इस नई रेंज में सुरक्षा के छह फीचर्स डाले गये हैं और तेजी से घूमने की तकनीक इसे अद्भुत काॅम्बिनेशन प्रदान करती है। ऊषा क्वैडो वाटर हीटर की पेशकश 5 सितारा ऊर्जा क्षमता के बीईई टैग के साथ की गई है। इससे बिजली की खपत कम करने में मदद मिलती है और अधिकतम हीट रिटेंशन के लिये यह बेहतरीन पीयूएफ इन्सुलेशन से भी युक्त है। सुरक्षा को सर्वोपरी रखने की दीर्घकालिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए ऊषा की नई वाटर हीटर्स रेंज में सुरक्षा प्रदान करने वाले अतिरिक्त खूबियों की पेशकश की गई है। इनमें शामिल हैं- थर्मोस्टेट और थर्मल कटआउट और काॅपर हीटिंग इलिमेंट। इंस्टैनो वाटर हीटर्स की रेंज की पेशकश जहां छह बार तक को सहने की क्षमता के हाई प्रेशर के साथ की गई है, वहीं ऊषा क्वैडो स्टोरेज वाटर हीटर्स हाई प्रेशर की पेशकश करते हंै, जिसमें आठ बार को सहने की क्षमता होती है। ये खूबियां ऊंचे अपार्टमेंट के लिये उपयुक्त हैं। प्रोडक्ट पर दो साल और टैंक पर दस साल की वारंटी के साथ, ऊषा इंस्टैनो वाटर हीटर्स की कीमत 3490 रुपये से शुरू होती है। ये रेंज 1 से 3 लीटर की क्षमता में उपलब्ध हैं। ऊषा क्वैडो रेंज को हीटिंग एलिमेंट पर 3 साल की वारंटी के और टैंक पर 7 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 7500 रुपये से शुरू होती है। यह रेंज 6, 10, 15 और 25 लीटर्स की क्षमता में उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।