पटना। भारत के अग्रणी एसयूीव निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड (एम एण्ड एम लिमिटेड) ने अपनी आइकोनिक एसयूीव स्कर्पियो के नए अवतार - आल पावर स्कार्पियो पेश की है। नई आल पावर स्कार्पियो हाई पावर और टार्क, नए 6 स्पीड ट्रांसमिशन, बढे हुए परफार्मेस, इम्पेाजिंग स्टाइलिंग और लग्जरियस कम्फर्ट के साथ आयी है। इसकी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत 9.93 लाख रूपए (एस 3 वेरिएण्टस के लिए एक्स शो रूम पटना) है और यह पूरे भारत में महिन्द्रा डीलरशिप पर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध होगी। आल पावरफुल स्कार्पियो 6 वेरिएण्टस एस3,एस5, एस 7 (120 बीएचपी), एस 7 (140 बीएचपी), एस 11 (140 बीएचपी) तथा एस 11 (4 डब्ल्यूडी के साथ 140 बीएचपी) में उपलब्ध होगी ।
लांच के अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के आॅटोमोटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वाढेरा ने कहा कि ‘‘ स्कार्पियो ने 2002 में अपने लांच से ही महिन्द्रा के लिए सीमाओं को लांघ कर दूसरों के लिए नए बेंचमाकर््स निर्मित किए है । 6 लाख से अधिक स्कार्पियो ग्राहकांे के गर्व को देखना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आज हमने न्यू आल पाॅवरफुल स्कार्पियो लाॅंच की है ,हमने इसके एडवेंचर, थ्रिल और पॅावर के कोर डीएनए को बनाए रखकर सडक पर इसकी उपस्थिति को और बढाया है। मेरा दृढ विश्वास है कि ग्राहक नई आॅल पावरफुल स्कार्पियो का अपनी रोमांचक और साहसिक यात्राओ के लिए उपयुक्त साथी पाएंगे। ‘‘ हूड के नीचे नई स्कार्पियो को शक्तिशाली एमहाॅक इंजिन से पावर्ड किया गया है जिसने 140 बीएचपी का हायर पावर और 320 एनएम का ज्यादा टार्क बढाया है। इसका बढा हुआ लो-एण्ड टार्क एक आनंददायक सिटी ड्राइव तथा प्रचुर मिड रेंज टार्क एक आनंददायी हाईवे ड्राइव प्रदान करता है। इसका 6ठी पीढी का बोर्ग वार्नर टर्बो चार्जर हर समय ड्राइव को उत्साहजनक और जोशीला बनाता है । एकदम नया इजी शिफ्ट 6 स्पीड ट्रांसमिशन परफार्मेस को अनुकूलतम बनाता है जिससे हाईवे पर क्रुइजिंग कर ईंधन की बचत करता है। एनवीएच में रिफाइनमेंट केबिन में शांति को सुनिश्चित करता है। वाहन का नया और ज्यादा इम्पोजिंग एक्सटेरियर्स एक सम्पूर्ण नया आयाम जोडता है, जबकि फाक्स लेदर इंटेरियर्स इसे ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। 9.1 बोश्क एबीएस सिस्टम के साथ इसकी नई लेटेस्ट जनरेशन बे्रकिंग सिस्टम बढी हुई हाई-स्पीड बे्रकिग और सुधरा हुआ बे्रक फील प्रदान करता है।
2002 में लांच किए जाने से ही एसयूवी के क्षेत्र मे एक डामिनेंट फोर्स के रूप में स्थापित स्कार्पियो एक स्टाइल स्टेटमेंट हे और साहस, शक्ति तथा थ्रिल का चिन्ह है और नई आल पावरफुल स्कार्पियो इसे और अधिक ऊंचाईयांे पर ले जाएगी। नई स्कार्पियो बढे हुए टेक्नोलाॅजी फीर्चस जैसे कि डायनामिक असिस्ट के साथ नए रिवर्स पार्किंग केमरा, नया 1 टच लेन चेंज इंडिकेटर और नई आॅटो विण्डो रोलअप के साथ आती हैं। यह बेंडिंग टेक्नोलाॅजी के साथ प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स, जीपीएस के साथ 6 इंच टच स्क्रीन इंफोटैनमेट, पूरी तरह से आॅटोमैटिक टेम्पे्रचर जैसी बढी हुई कई एडवांस्ड टेक्नोलजी के साथ लोडेड है । स्कार्पियो का टफ चेसिस आधारित एसयूीव बिल्ड इसे कार की बजाए ज्यादा सुरक्षित बनाता है और यह उल्लेखनीय रूप से बेहतर रफ-रोड तथा आॅफ -रोड केपेबिलिटिज प्रदान करता है। डयुअल फ्रंट एयरबेग्स ,एंटी लाॅक बे्रकिंग सिस्टम (एबीएस) कोलेप्सिबल स्टीरिंग काॅलम तथा साइड इंट्रुसन बीम्स, पेनिक ब्रेक इंडिकेशन, इंजिन इमोबिलाइजर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स पर यह हाई है। यह मल्टी सीटिंग कंफिगुरेशन में उपलब्ध होगी जिससे इसे लेने वाले अपनी आवश्यकतानुसार 7,8 और 9 सीटर का चयन कर सकते हैं। यह 14 नवम्बर से 5 नए आकर्षक रंगों - न्यू प्रीमियम पर्ल व्हाईट (केवल एस 11 में), डायमण्ड व्हाईट (एस 11 को छोडकर), नापोली ब्लैक, डी सेट सिल्वर तथा माल्टन रेड और 6 वेरिएण्टस एस3,एस5, एस 7 (120 बीएचपी), एस 7 (140 बीएचपी), एस 11 (140 बीएचपी) तथा एस 11 ( 4 डब्ल्यूडी के साथ 140 बीएचपी) में उपलब्ध होगी ।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।