ताज़ा ख़बर

मुझे गुजरात से दूर रखने के लिए घटाई गई सुरक्षा, लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर प्रहार

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं और नहीं चाहते कि वे प्रचार के लिए गुजरात जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कभी भी हमला कराया जा सकता है। इसके अलावा उनके पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने धमकी दी है कि अगर उनके पिता लालू यादव को कुछ भी हुआ तो वे “नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे।” दरअसल केंद्र सरकार ने तमाम लोगों की दी जा रही सुरक्षा की समीक्षा के बाद लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को जेड प्लस से घटाकर जेड श्रेणी का कर दिया है। जेड श्रेणी में सीआरपीएफ के सशस्त्र कमांडो शामिल रहते हैं। जबकि जेड प्लस सुरक्षा में नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स यानी एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो तैनात रहते हैं। एनएसजी कमांडो सिर्फ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में ही लगाए जाते हैं। केंद्र ने कुछ और नेताओं की सुरक्षा में भी कमी की है। इनमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और केंद्रीय मंत्री हरिभाई पी चौधरी भी शामिल हैं। सुरक्षा में कटौती पर लालू प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि “PM मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आएं और जाएं, मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है। रेल मंत्री रहते गुजरात गया था तब मोदी सीएम थे। उस वक़्त भी इन्होंने मेरी गाड़ी पर पथराव करवाया था। मेरे गुजरात चुनाव में जाने के नाम से ही सुरक्षा काट दिया। लालू से काहे इतना डरते हो? लालू ने एक और ट्वीट कर कहा कि, “सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।” इससे पहले उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने विवादित बयान दिया। तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव की सुरक्षा में कमी किए जाने पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाल उधेड़ देंगे।” तेजप्रताप यादव इस बयान से पहले भी एक बयान में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि “वह उनको उनके घर में घुसकर मारेंगे।“ तब तेज ने बयान दिया था कि अगर वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाते हैं, तो वह उनकी पोल खोल देंगे। इस धमकी के बाद सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी की जगह बदल दी थी। लेकिन इसके पीछे दूसरे कारण बताए थे। सुशील मोदी ने कहा था कि किसी को कोई मौका मिले, ये ठीक नहीं है। बेहतर सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए शादी की जगह बदली गई है। साभार नवजीवन
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. I recently ran over your site and have been reading along the blog you have made. I figured I would leave my first comment. I might want to thank you for the efforts you have made in writing this article. I trust a similar best work from you later on also. Truth is told your creative writing capacities have motivated me to begin my own blog now. If you are looking for a new pan then you can apply here in a small procedure.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुझे गुजरात से दूर रखने के लिए घटाई गई सुरक्षा, लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर प्रहार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in