ताज़ा ख़बर

ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 10 -12 नवंबर को

नई दिल्ली। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा, IFFI के प्रतिस्थापन के रूप में अपने 10 वें संस्करण के साथ तैयार है जो 10 -12 नवंबर को होगा जिसमे लगभग 52 इवेंट्स इस साल होंगे। इस वर्ष तीसरे दिन को हिंदी सिनेमा सम्मान समरोह के रूप में घोषित किया गया है जो विज्ञानं भवन में आयोजित होगा, इसमें फिल्म व राजनीतिक जगत की जानी मानी हस्तियां जैसे शत्रुघन सिन्हा, जैकी श्रॉफ, मोहित मारवाह, अन्नू मलिक, धर्मेश दर्शन, पंकज पराशर, अमित साध, कुणाल कपूर, गौरी मुंजाल, निशा कोठारी व विंदू विनोद शामिल है। इन सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों को लॉन्च करने पर पहली बार एक ही मंच में हिंदी सिनेमा के सभी संगठन उपस्थित होंगे। आईएमपीए के टी.पी. अग्रवाल, एफडब्ल्यूईसी के बी.एन.तिवारी, सीआईएनटीए के सुशांत सिंह, आईएफटीडीए के ठाकुर तपस्वी, एडीसीडीए के दिलीप पिठवा, आईसीएस के अदित टंडन, ट्रेड पंडित्स भावना सोमाया, कोमल नाहाता और भारती प्रधान भी इस समारोह का हिस्सा है। संस्था के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की हमारे इस तीन दिवसीय फिल्म समारोह में पेंटिंग प्रदर्शनी, फिल्म रिलीज, बुक लांच, कार्यशाला, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, डांस, फैशन शो, प्ले इत्यादि कार्यक्रम होते है जिसमे संस्थान के बच्चे पूरी तरह से जुड़े होते है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 10 -12 नवंबर को Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in