गोरखपुर। सर्वधर्म समभाव के प्रचार-प्रसार व समाजिक समरसता की अवधारणा के साथ ग्राम भस्मा स्थित धरा धाम सधे कदमों से दुनिया के विभिन्न देशों में अपना पैर पसारने लगा है। इसके पीछे धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय का चर्चित नाम और कुशल काम कारगर सिद्ध हो रहा है।
दरअसल, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित सौरभ पाण्डेय की अनूठी शैली उन्हें युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय बना रही है, जो धरा धाम के विस्तार में संजीविनी का काम कर रहा है। जानकार बताते हैं कि लोग तेजी से धरा धाम की विचारधारा को आत्मसात करते हुए उससे जुड़ते जा रहे हैं। दिलचस्प यह है, जिनकी श्रद्धा और आस्था धरा धाम के प्रति बढ़ रही है, वही लोग सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी के सहारे इसे दुनिया के विभिन्न देशों में फैलाते जा रहे हैं। गोरखपुर के गौरव के रूप में अपनी तेजी से पहचान बना रहा धरा धाम सामाजिक एकता और राष्ट्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। साथ ही वह जनसेवा की दिशा में भी अपना कदम बढ़ाने लगा है। बताते हैं कि धरा धाम ट्रस्ट ग्रामीण इलाकों में लोगों को आरोग्य प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम तैयार कर रहा है, जो रुग्ण मानवता की सेवा के लिए निःशुल्क कार्य करेगा। इस बाबत धराधाम परिवार के प्राकृतिक चिकित्सक आशुतोष शुक्ल अपनी निशुल्क सेवा देने लगे हैं। वहीं डा.सीपी शुक्ला द्वारा भी धराधाम से जुड़कर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।
धरा धाम की विचारधारा से प्रेरित होकर तेजी जुड़ने वाले लोगों का कहना है कि यह संस्था न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में एक मील का पत्थर साबित होगी। वजह स्पष्ट है, संस्था से जुड़कर बेहद शांति की अनुभूति हो रही है। स्वाभाविक है, हर कोई इससे जुड़ना चाहेगा। धरा धाम के प्रचार-प्रसार व प्रगति में संस्था के प्रमुख सौरभ पाण्डेय के साथ रत्नाकर त्रिपाठी व राजीव कुमार भी पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। जिस प्रकार संस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है, उसे देख यह कहा जा सकता है एक दिन हर व्यक्ति के जुबान पर धरा धाम का नाम होगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।