ताज़ा ख़बर

हैरान न होइए, विदेश में नहीं भारत में ही है यह हाइवे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर की है यह तस्वीर

नई दिल्ली। भारत वाकई में बड़ा अतुल्य है। इतना कि कुछ चीजें देखने के बाद यकीन लोग हैरान रह जाते हैं। वे यहां की कमाल चीजों पर आश्चर्य जताते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। अगर जगह का नाम न बताया जाए, तो इसे देखने पर लगेगा कि यह जगह विदेश में है। रिजिजू ने 29 अक्टूबर को टि्वटर पर एक हाईवे का फोटो डाला था। उन्होंने उसके साथ लिखा, “होलोंगी-ईंटानगर हाईवे का एरियल व्यू।” मंत्री ने जो तस्वीर शेयर की, वह नॉर्थ ईस्ट के एक हाईवे की है। इसका नाम- होलोंगी-ईंटानगर हाईवे है। एरियल शॉट (ऊपर से खींची गई तस्वीर) में इस हाइवे को देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि भारत में भी ऐसा रास्ता हो सकता है। तस्वीर के बीच में एक पतला और लंबा सा रास्ता दिख रहा है। उसके इर्द-गिर्द हरियाली नजर आ रही होती है। चार लेन वाले इस हाईवे का काम पूरा हो चुका है। यह 20 किलोमीटर लंबा है और अरुणाचल प्रदेश में ईंटानगर से होलोंगी को जोड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस हाईवे प्रोजेक्ट का काम इसी साल की शुरुआत में चालू किया गया था। मंत्री के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद लोगों ने भी उस पर प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने इसे शानदार और खूबसूरत बताया, तो कोई अन्य हाईवे के मनोरम दृश्य पोस्ट करता दिखा। साभार जनसत्ता
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हैरान न होइए, विदेश में नहीं भारत में ही है यह हाइवे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर की है यह तस्वीर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in