नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में गुरुवार को राहुल ने, " कारोबार भरोसे पर चलता है, लेकिन इस सरकार में भरोसा खत्म हो गया है, प्रधानमंत्री को लगता है कि हर व्यक्ति चोर है।" पीएचडी एनुअल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2017 और इसके 112वें वार्षिक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि, "एक-दूसरे को सुनकर ही भरोसा जीता जा सकता है, लेकिन आज इस सरकार में कोई भी लोगों का दर्द सुनने को तैयार नहीं है। कारोबार डूब रहा है, लेकिन वित्त मंत्री जेटली जी हर दूसरे दिन टीवी पर जोश में कह रहे हैं कि हालात ठीक हैं।" राहुल ने नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा, "सारा कैश काला धन नहीं है और न ही सारा काला धन कैश है।" उन्होने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर रोजगार सृजन कैसे होगा। राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि आखिर सरकार छोटे और मझोले उद्योगों की इज्जत क्यों नहीं कर रही है।
उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से कारोबार और आम लोगों पर हुए असर के बारे में कहा कि, “पीएम डबल ट्रैप तरीके से काम कर रहे हैं। एक साथ दो शॉट। नोटबंदी और फिर जीएसटी। मंशा यही थी कि टारगेट ढेर हो जाए।” निशानेबाजी के खेलों में डबल ट्रैप की भी एक प्रतियोगिता होती है, जिसमें निशानेबाज एक साथ दो गोलियां चलाकर लक्ष्य को भेदते हैं। राहुल गांधी ने इसी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि बैंको के रिकैपिटालाइजेशन से बड़े उद्योग-धंधों को फायदा होगा। यही कदम अगर छोटे और मझोले कारोबार और उद्योगों के लिए उठाया गया होता तो इसका ज्यादा असर होता। राहलु गांधी ने सरकारी योजना के बारे में कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के साथ ही सरकार ने शटअप इंडिया भी शुरु कर दिया है। उनका कहना है कि जब सरकार आपकी – हमारी सुनेगी ही नहीं तो उसे समझेगी कैसे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम आपको सुनना, आप पर विश्वास करना और आप पर भरोसा करना है। राहुल गांधी ने सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब उन्होंने पहली बार लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण सुना तो उसमें अहंकार का भाव साफ झलक रहा था।
गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग आज भी पूछते हैं कि क्या भारत अब भी अहिंसा में विश्वास करता है। लेकिन जब ताजमहल को लेकर तरह-तरह की बातें बीजेपी नेता करते हैं तो पूरी दुनिया हम पर हंसती है। कार्यक्रम में शामिल बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से दिलचस्प सवाल पूछे। साभार नवजीवन
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।