नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर ”किसान और रोजगार” जैसे दो बडे़ मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे। राहुल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगाई। राहुल ने कहा, “मोदी जी को देश का समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए और देश के युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में दो मुद्दे हैं…किसान का मुद्दा और रोजगार का। राहुल ने कहा कि मोदी जी इनका समाधान नहीं कर सकते तो कह दें कि वह नहीं कर सकते हैं और कांग्रेस आ जाए, वो मेरा काम कर दे। हम वही काम छह महीने में करके दिखाएंगे।” राहुल गांधी ने भाजपा पर अमेठी में फूड पार्क और ऐसी ही अन्य योजनाओं की अनदेखी करने का आरोप मढ़ते हुए कहा, ”बहुत दुख हुआ कि अमेठी के लोगों को भाजपा ने चोट पहुंचाई है…ये गलत है। भाजपा की सोच ही ऐसी है। मगर हम अमेठी की जनता के लिए लडेंगे।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘स्टार्ट अप’ जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक ”मेक इन इंडिया”, ”मेक इन अमेठी” और ”मेक इन उत्तर प्रदेश” नहीं करेंगे, तब तक ये देश आगे नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को लग रहा है कि वे देश के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन सूची से ताजमहल को हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर भी मंगलवार को निशाना साधा था। राहुल गांधी ने उन्हें ‘अंधेर नगरी का चौपट राजा’ बताया था। ‘दुनिया के सात अजूबों’ में से एक ताजमहल को यूपी सरकार की पर्यटन लिस्ट से हटाए जाने के बाद विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती! ऐसे ही राज के लिए भारतेंदु ने लिखा था, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’!’ यह ट्वीट उन्होंने ताजमहल को लिस्ट से हटाए जाने की खबर के लिंक के साथ किया। साभार जनसत्ता
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।