नई दिल्ली। पुलिसकर्मियों के साथ विवादास्पद राधे मां की तस्वीरें व वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार देर रात विवेक विहार थानाध्यक्ष संजय शर्मा व एएसआई ब्रजभूषण को निलंबित कर दिया गया। वहीं इस मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को जीटीबी एन्क्लेव थाने से जिला लाइन भेज दिया गया है। मालूम हो कि वायरल हुईं तस्वीरों में राधे मां विवेक विहार थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं तो एक अन्य वीडियो में वह रामलीला आयोजन में पुलिसकर्मियों के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। शाहदरा जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला नवरात्रि के दौरान महाअष्टमी की रात एक बजे का है। बताया जा रहा है कि खुद को भगवान कहकर विवादों में रहने वाली राधे मां 28 सितंबर को जीटीबी एनक्लेव इलाके में स्थित एक रामलीला में शामिल होने आई थीं। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी एएसआई बृजभूषण, राधेकृष्ण, हवलदार प्रमोद, सिपाही हितेश व रविंदर राधे मां के साथ नाचते व गाते हुए ठुमके लगाने लगे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ था। इसके बाद राधे मां रात करीब एक बजे विवेक विहार थाने पहंचीं। विवेक विहार थाने की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं उनमें थानाध्यक्ष संजय शर्मा राधे मां की लाल रंग की चुन्नी गले में लपेटे हुए हाथ जोड़कर लाइन में खड़े हैं। राधे मां उनकी सरकारी कुर्सी पर बैठी हुईं थीं। शाहदरा के डीसीपी नुपुर प्रसाद ने कहा कि शुरुआती जांच में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों का व्यवहार अव्यावहारिक माना गया है। थानाध्यक्ष संजय शर्मा व एएसआई बृजभूषण को निलंबित कर दिया गया है। पूरी जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।