हाल ही में डीएलएफ प्लेस साकेत, नई दिल्ली में इंडिया रनवे वीक सीजन आरंभ हुआ। इंडिया सीजन रनवे वीक के प्रत्येक सीजन में पूरे भारत के डिजाइनरों को पेश किया जाता है ओर इस बार भी अपने 9 वें संस्करण में इसने इंदौर, मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और पंजाब के डिजानरों को पेश किया। पूर्वी राय जिन्होने इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 में क्विरकी फार्मलवियर पेश किया था उनकी की ला स्टाइलिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथालीराज शानदार दिखाई दे रही थी। इंदौर की बेहद युवा, डायनामिक तथा सृजनशील मस्तिष्क वाली दूसरी डिजाइनर नीति सिंघल ने इस सीजन में अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए।
ला-स्टाइलिस्ट बाय पूर्वी राय: ला-स्टाइलिस्ट ने ‘ वारियर्स ऐली ‘‘ विषय पर अपनी लूक बुक लांच की। वह दिन गए जब महिलाएं कमजोर, शक्तिहीन शिकार हुआ करती थी। हम किसी भी पेशे में महिलाओं की प्रत्येक व्यक्तिगत विशेषताओं पर विश्वास करते हैं , जिसमे वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी समस्त करूणा और अभिलाषाओे के साथ काम कर रहीं है वही ‘ सच्ची यौद्धा ‘‘ है। चूंकि हमारा देश विकास के पहियों की सहायता कर रहे अनगिनत हाथों के साथ औद्योगिक विकास के युग से गुजर रहा है, तरह से उन काम करने वाले हाथोे की भावनाओं के सम्मान के लिए हमारा कलेक्शन पूरी तरह डिजाइन किया गया है। हमारे दृष्टिकोण के अनुसार प्रत्येक कामगार ‘‘ यौद्धा ‘‘ है तथा उद्योग जगत उनका ‘‘ रणक्षेत्र ‘‘ है।
नीति सिंघल का ट्वीन इन वन का उद्येश्य इंडिया रनवे वीक डब्ल्यू/एफ 2017 के लिए अपने रिवर्सिबल तथा कन्वर्टिबल के विशिष्ट कलेक्शंस के माध्यम से इन सभी समस्याओं को सुलझाते हुए अपने ग्राहकों को के लिए थोडी खुशी प्रदान करना है। यह एक ऐसा परिधान है जिसे दोनो तरफ से पहना जा सकता है।इस एक परिधान में दो अलग अलग स्टाइल के दो गारमेंट हैं। ट्वीइन वन उत्पादों के साथ आप केवल परिधान को उलटा नहीं करते बल्कि इसके साथ साथ अपने लूक को भी उलट देते है। केजुअल से फार्मल अपनाइये। आफिस से सीधे पार्टी में जाने के लिए तेयार हो जाईए। आपने पूरे दिन जो परिधान पहना है उसी से एक नाईट लूक हासिल करें। बस आपको इसे सिर्फ उलटना भर है!
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।