बेलीपार (गोरखपुर)। प्रिंस पब्लिक स्कूल भस्मा के तत्वावधान में महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के तहत बच्चों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गयी।
इसके तहत डवरपार चौराहे पर स्थित दुकानदारों व जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नारा दिया कि ‘गांधी जी का था संदेश, स्वच्छ रहेगा अपना देश’। स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान को समर्थन देते हुए धराधाम प्रमुख सौरभ पांडेय ने कहा कि गली, मोहल्लों में प्राथमिक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पूरे जनपद को स्वच्छ बनाया जायेगा। उन्होंने प्रिंस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना की। सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रिंस पाण्डेय ने यह संकल्प दिलवाया कि न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगें। इस अभियान में रामसजीवन पाण्डेय, प्रमोद कुमार पाण्डेय, रीता पाण्डेय, मंदाकिनी यादव ,रामशंकर पाण्डेय छोटेलाल यादव, गुरु पाण्डेय समेत शिक्षकों ने अपना पूरा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।