ताज़ा ख़बर

विश्वस्तरीय कंपनी नेचरलैंड आर्गेनिक के उत्पाद की विस्तृत श्रृंखला अब महूऑ नेचुरल में उपलब्ध

इंदौर। विश्व की मानी हुई कंपनी नेचरलैंड के आर्गेनिक उत्पाद की पूरी श्रृंखला अब महू में भी उपलब्ध है| हेल्थ 24x7 के अतुल मालिकराम ने बताया है कि आर्गेनिक अनाज में विटामिन, मिनिरल कर्बोहिड्रेटस, फेट्स, इसेंसियल आयल व प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है | जैविक खेती से उगाई गई दाल व दलहन में भरपूर प्रोटीन व एमिनोएसिड होते हैं रसोई में उपयोग होने वाली सामग्री के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी त्रिफला, आवला, एलोवेरा जामुन इत्यादि के जूस व पाउडर भी उपलब्ध है। अतुल मालिकराम का कहना है की महू में भी लोग स्वास्थ के प्रति जागरूक हो गए हैं और कीटनाशक व रासायनिक खाद में प्रयुक्त विषैले रासायनों से मुक्त आर्गेनिक प्रोडक्ट उपयोग करना चाहते हैं महू के लोगो के लिए शुद्ध व प्रामाणिक जैविक प्रोडक्ट अब आसानी से ऑ नेचुरल स्टोर में उपलब्ध हो सकेंगे। ऑ नेचुरल स्टोर महू के मोहम्मद कांचवाला ने बताया की त्योहारों के अवसर पर शहर वासियों के लिए नेचरलैंड आर्गेनिक के सभी उत्पाद प्रस्तुत करते हुए हमें प्रशन्नता है इस अवसर पर हम ग्राहकों को नेचरलैंड आर्गेनिक के सभी उत्पाद पर आकर्षण छूट भी उपलब्ध करा रहे हैं शहर के मध्य ऑ नेचुरल स्टोर में 68, भाया जी रोड ,अपोजिट मदर मेरी स्कूल ग्राउंड महू में भी अब भारतीय रसोई में उपयोग होने वाले आर्गेनिक के सभी उत्पाद उपलब्ध हैं इसमें मुख्य रूप से सभी प्रकार के खड़े अनाज, आटे, दालें, दलहन, मसाले आदि उपलब्ध हैं| त्योहारों के अवसर पर शुद्ध प्रामणिक व स्वास्थ वर्धक सामग्री का उपयोग करके स्वादिष्ट व्यंजन बनाये और खुश व स्वस्थ रहें|
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विश्वस्तरीय कंपनी नेचरलैंड आर्गेनिक के उत्पाद की विस्तृत श्रृंखला अब महूऑ नेचुरल में उपलब्ध Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in