मुम्बई। महाराष्ट्र में यूपी और बिहारी मजदूरों के साथ हर साल मारपीट की जाती है। राजठाकरे की एमएनएस के लोग जहां बिहार और यूपी के मजदूर देखते हैं उन्हें मारने लग जाते है। ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में यूपी और बिहार के लोगों से मारपीट करने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग हो रही है। भाजपा और जेडीयू ने राज्य सरकार से राज ठाकरे की पार्टी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सांगली जिले में पिछले दिनों बिहार और यूपी के मजदूरों की पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एमएनएस के गुंडों ने महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल डेवल्पमेंट कॉरपोरेशन में बिहार और यूपी वालों की जगह मराठी युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर मारपीट की है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इन गुंडों को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और उन्होंने मांग की महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में राज ठाकरे से कड़ाई बात करनी चाहिए। महाराष्ट्र में यूपी और बिहारियों के साथ कई वर्षों से यह व्यवहार किया जा रहा है। अब समय आ गया कि देवेंद्र फडनवीस सरकार इस मामले में कड़ा फैसला ले। बिहार भाजपा ने भी सांगली में बिहारियों के साथ हुई मारपीट की निंदा की है। बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम से बात करेंगे कि एमएनएस के लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कहेंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।