ताज़ा ख़बर

तमिल फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया से जुड़े डायलॉग से भाजपा नाराज़

भाजपा की चेन्नई इकाई ने तमिल अभिनेता विजय की फिल्म मेरसल से कथित विवादित इन डायलॉग्स को हटाने की मांग की है
चेन्नई। भाजपा की राज्य इकाई ने दक्षिण फिल्मों के अभिनेता इलयाथलपति विजय की तमिल फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया के गलत संदर्भ पर आपत्ति ज़ाहिर की है. कहा जा रहा है कि फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया का मज़ाक उड़ाया गया है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है. भाजपा की राज्य इकाई की प्रमुख टी. सौंदरराजन ने कहा कि इलयाथलपति विजय अभिनीत फिल्म मेरसल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा, मेरसल फिल्म में जीएसटी पर गलत संदर्भ दिया गया है. कलाकारों को लोगों को गलत सूचना देने से बचना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि शीर्ष अभिनेताओं के प्रशंसकों को ऐसे गलत संदर्भों का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने फिल्म से केंद्रीय कर से संबंधित संवाद को हटाने की मांग की है. इस बीच, पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित किया, जिसका गठन केंद्र सरकार ने किया है. मेरसल तमिल भाषा की फिल्म है जिसके निर्देशक ऐटली हैं. यह फिल्म बदले की कहानी है और भारत के चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द केंद्रित है. फिल्म में अभिनेता विजय तीन भूमिकाओं में हैं. फिल्म में तीन अभिनेत्रियां- समांथा रुथ प्रभु, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल हैं. फिल्म में संगीत एआर रहमान का है. रिलीज़ के पहले दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड विशेषज्ञ रमेश बाला ने बताया कि फिल्म ने भारत में 31.50 करोड़ रुपये और विश्वस्तर पर 43.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. मेरसल अभिनेता विजय के करिअर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये का है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ से पहले ही थियेटर अधिकार बेचकर 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐटली की लगातार दूसरी फिल्म में विजय मुख्य भूमिका में हैं. पिछले साल विजय ऐटली की फिल्म थेरी में नज़र आए थे, जो तमिल फिल्म इंड्रस्टी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. साभार द वायर हिन्दी 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: तमिल फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया से जुड़े डायलॉग से भाजपा नाराज़ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in