ताज़ा ख़बर

खुशी कौर के “ख़्वाब” को सुनेंगे तो झूम उठेंगे आप, जादू जो बिखेर रही है खनकती आवाज!

जानी मानी पंजाबी सिंगर खुशी कौर की अभी वीडियो एल्बम “ख़्वाब” रिलीज़ हुई है। “ख़्वाब” एक पूरी अल्बम का नाम है इसमें 8 गाने हैं जो पहले से ही सुपरहिट रहे हैं और धमाल मचा रहे हैं। आपको बता दें कि खुशी कौर एक जानी मानी पंजाबी सिंगर हैं और अभी तक खुशी ने जितने भी गाने गाए हैं सब के सब सुपरहिट रहे हैं। खुशी कौर का अभी हाल ही में एक गाना भी रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है ख्वाब, इसमें बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय भी खुशी के साथ जुगलबंदी करते नज़र आ रहे हैं। एल्बम रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर लाखों बार इस गाने को देखा गया है और पसंद भी किया गया है। खुशी कौर की आवाज में एक जादू है जो अपने फेन्स को बांधकर रखती है। आपको बता दें कि खुशी का एक गाना हुस्न 6 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और महज 10 दिनों में इस गाने को 25 लाख बार देखा गया। खुशी पंजाब की सबसे उभरती हुई फीमेल सिंगर हैं। भारत में नहीं बल्कि कई देशों में खुशी के गाने पसंद किए जा रहे हैं। खुशी कौर की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनका गाना ‘ख़्वाब” अभी एक हफ्ते पहले ही रिलीज़ हुआ है और लगभग 15 लाख से ज्यादा बार इस गाने को अब तक देख लिया गया है। आपको बता दें कि खुशी कौर चंडीगढ़ से हैं लेकिन वो पिछले 5 सालों से मुंबई में रह रही हैं। खुशी बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर के साथ-साथ खूबसूरत अदाकारा भी हैं। वो अपने गानों में खुद एक्टिंग भी करती हैं। खुशी कौर की अल्बम “ख़्वाब” में 8 गाने हैं और इन सभी में खुशी कौर ने अपनी शानदार आवाज़ के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग भी की है। आप खुद भी देख सकते हैं कि इस गाने में राहुल रॉय भी खुशी के साथ नज़र आ रहे हैं। राहुल रॉय एक्टिंग के मामले में मझे हुए खिलाड़ी हैं तो खुशी कौर भी कम नज़र नहीं आ रही हैं। राहुल रॉय और खुशी कौर की ये जुगलबंदी जबर्दस्त लग रही है और दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। गाना देखकर लग ही नहीं रह है कि ये सिर्फ एक गाना है इस गाने में पूरी एक स्टोरी उतार कर रख दी है। खुशी कौर की एक्टिंग इस गाने में भी जबरदस्त लग रही है। इस गाने में राहुल रॉय भारतीय आर्मी के नायक दिखाए हैं जो जिम्मेदारी के साथ भारत की रक्षा करते हैं खुशी उनकी पत्नी हैं जो अपने पति के इंतजार में ख़्वाब देखती रहती हैं। ये गाना बेहद खूबसूरत है आप खुद भी देखें और महसूस करें।  
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: खुशी कौर के “ख़्वाब” को सुनेंगे तो झूम उठेंगे आप, जादू जो बिखेर रही है खनकती आवाज! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in