मुम्बई। वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने दर्शकों की सही नब्ज पकड़ी है। फिल्म ने दर्शकों को हर वो मसाला दिया है जो उन्हे किसी बॉलीवुड मूवी में चाहिए होता है। यही वजह है कि फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट द्वारा शेयर किए जा रहे आंकड़े इस बात की सबूत है। यह फिल्म साल 2017 की बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को दशहरे के मौके पर अकेली रिलीज होने का फायदा मिला। इसके अलावा लगातार चार छुट्टियां होने की वजह से दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे। क्रिटिक्स की तरफ से जहां फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले थे वहीं दर्शकों ने इसपर ढेर सारा प्यार लुटाया है। तापसी पन्नू औऱ जैकलीन फ्रनांडिस ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। वहीं दर्शकों को राजपाल यादव की कॉमेडी भी खूब पसंद आई है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल को पछाड़ने के बाद वरुण धवन की फिल्म जुड़वा अब साल 2017 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। यह फिल्म अब वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शुमार हो गई है।
आज या कल में यह फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। मंगलवार तक फिल्म ने 77.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म में पहली बार वरुण धवन ने डबल रोल निभाया है। यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा की सीक्वल है। अपनी सफलता का श्रेय एक्टर ने अपने पिता और फिल्म के निर्देशक डेविड धवन को दिया है। जुड़वा 2 डेविड की 44वीं फिल्म हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- जुड़वा 2’ डेविड धवन के निर्देशन में बनी 44वीं फिल्म है। मैं कलाकार होने के नाते खुश हूं और साथ ही बेटे के रूप में बेहद गौरवान्वित भी। वह अपने दर्शकों को जानते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ ही दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा था। फिल्म में कॉमेडियन नन्दू का किरदार निभा रहे राजपाल यादव ने भी दर्शकों के प्रति आभार जताया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर से 90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यानी कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। भारत के कलेक्शन की बात करे तों फिल्म ने शुक्रवार को 16.10 करोड़, शनिवार को 20.55 करोड़, रविवार को 22.60 करोड़ और सोमवार को 18 करोड़ रुपए कमा। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 77.25 करोड़ रुपए हो गया है। अगर इसमें विदेश से हुई कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने 167.25 करोड़ रुपए अब तक कमा चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के पहले दिन की कमाई (15.25करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। साभार जनसत्ता
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।