नई दिल्ली। जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। राखी सावंत के बाद अब एक मॉडल ने बाबा राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मॉडल और एक्ट्रेस मरीना कुंवर ने राम रहीम पर आरोप लगाया है कि फिल्म दिलाने के बहाने उन्हें बेडरूम में बुलाया और उनके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ। मॉडल का कहना है कि उसकी नजर मुझ पर थी और वह मेरे पीछे पड़ा हुआ था। उसके इरादे बिल्कुल भी नेक नहीं थे और वह शराब और ड्रग्स भी लेता था। एक्ट्रेस ने टीवी चैनल आजतक से बात करते हुए कहा, ‘जब मैं पहली बार उससे मिली तो मैंने उसके पैर छुए तो उसने मुझे कहा कि बेटियां पैर नहीं छूतीं वे गले लगती हैं। मैंने सोचा कि बाबा की सोच कितनी अच्छी है। लेकिन उसने उसके बाद तुरंत मुझे गले गलाया। इस दौरान उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स को इस कद्र छुआ कि मैं पूरी तरह से अनकंफर्टेबल महसूस करने लगी।’
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया, ‘वह जब भी मुझे देखता तो मुझे हंसाने की कोशिश करता। मुझे अपना गाना ‘यू आर द माय लव चार्जर’ सुनाता था। वह मुझे अपने ‘लव चार्जर’ बनाना चाहता था। वह सिर पर हाथ रखकर बात करता था, उसके बाद हाथ को धीरे-धीरे पीछे ले जाता था और मेरी बैक को छूता था। बार-बार आकर मुझे झप्पियां डालता था और कहता था तुम तो मेरी बेटी है। बेटी की तरह गले लगाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह इस दौरान मेरे प्राइवेट पार्ट्स को छूता था।’ हनीप्रीत के बारे में एक्ट्रेस ने बताया, ‘बाबा की पूरी नजर मुझ पर थी। वह चाहता तो था कि कुछ हो या कुछ चले। लेकिन वह हनीप्रीत से डरता था। हनीप्रीत जो कहती था या चाहती थी वही वह करता था। हनीप्रीत के अलावा वह कुछ भी नहीं करता था। एक बार हनीप्रीत ने मुझे इशारों में कहा कि बाबा जी आप से कुछ बात करना चाहते हैं। मैं अंदर बेडरूम में गई। उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और अपने गले लगा लिया। उसके बाद मुझसे कहता कि आज से तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, पैसा, घर सब कुछ मैं दूंगा। लेकिन इस बारे में किसी को मत बताना।’ मॉडल के अलावा उसके बॉयफ्रेंड ने भी हनीप्रीत पर आरोप लगाए हैं। मॉडल के बॉयफ्रेंड का कहना है कि हनीप्रीत उसके साथ रिलेशनशिप में आना चाहती थी और उसे वह बार-बार कॉल भी करती थी। साथ ही मरीना का दावा है कि बाबा की इन हरकतों पर उन्होंने करीब 6 महीने पहले टि्वटर पर भी लिखा था। लेकिन लोगों ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। साभार जनसत्ता
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।