पटना (पुनपुन यादव)। अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान सर के द्वारा एक बार पुनः गंगा सफाई अभियान के तहत पटना के काली घाट,बंसी घाट और कदम घाट की सफाई छठ पूजा हेतू 23 अक्टूबर को दिन के 11 बजे से किया जायेगा। इस बाबत सभी साथियो से अपील की गई है कि एकबार पुनः घाट पर पहुँच कर इस ऐतिहासिक कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करे। जिस प्रकार अदम्या अदिति गुरुकुल के द्वारा पिछले दिनों सबके सहयोग से घाटों की सफाई की गयी, ये अपने आप में एक ऐतिहासिक है। सब ने पिछले दिनों अदम्या अदिति गुरुकुल के साथिये के साथ शपथ लिए थे की माँ गंगा को न तो गन्दा करेंगे और न करने देंगे। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरु रहमान सर के नेतृत्व में सोमवार को दिन के 11 बजे से घाटों की सफाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।