ताज़ा ख़बर

फ्लिपकार्ट की ‘बिग दीवाली सेल’ में इनफिनिक्स नोट 4 और हाॅट 4 प्रो पर पाएं बड़ी बचत

नई दिल्ली। दीवाली नजदीक है और इस त्यौहार को बड़ा और यादगार बनाने के लिये इनफिनिक्स स्मार्टफोन ने कई आकर्षक आफर्स एवं छूट की पेशकश की है। फ्लिपकार्ट की ‘बिग दीवाली सेल’ के अंतर्गत 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इनकी पेशकश की जायेगी। इनफिनिक्स नोट 4 और हाट 4 प्रो आकर्षक आॅफर्स और छूट के कारण आपके प्रियजनों को उपहार में देने के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं। इनफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनीश कपूर ने कहा, ‘‘त्यौहार के मौके पर उपभोक्ताओं का उत्साह चरम पर है। ऐसे में उत्सव को बड़ा और बेहतर बनाने के लिये दीवाली का हिस्सा बनना हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ है। फ्लिपकार्ट की ‘‘बिग दीवाली सेल’’ में हम अपने ग्राहकों को उनका पसंदीदा इनफिनिक्स आॅल-राउंडर स्मार्टफोन सर्वश्रेष्ठ मूल्य पर खरीदने का मौका दे रहे हैं। बड़ी बैटरी, शार्प डिस्प्ले, और उच्च प्रदर्शन के कारण दोनों ही स्मार्टफोन ग्राहकों की पहली पसंद हैं। हम अपने सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार त्यौहार पर कई ग्राहकों को सेवायें प्राप्त करने की मौका मिलेगा।’’ इनफिनिक्स स्मार्टफोन्स रेंज को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये उनकी जीवनशैली के अनुरूप हैं और तकनीकी नवाचार को किफायती बना रहे हैं। इनफिनिक्स ट्रांसियान होल्डिंग्स का एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन किया गया है जोकि एक स्मार्ट लाइफस्टाइल जीने की चाहत रखते हैं। वर्ष 2012 में स्थापित, इनफिनिक्स आधुनिक तकनीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और फैशनेबुल ढंग से डिजाइन किये गये डायनैमिक मोबाइल उपकरण फैशन टेक्नोलाजी के विलय के माध्यम से वैश्विक रूप से केन्द्रित इंटेलीजेंट लाइफ एक्सपीरिएंस का निर्माण करते हैं। रोजमर्रा के संवाद के जरिये, यह सहज उत्पाद जीवनशैली का हिस्सा बन चुके हैं जोकि दुनिया भर के युवाओं के लिए ट्रेंड स्थापित करने वाले एवं इंटेलीजेंट अनुभवों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनफिनिक्स फिलहाल वैश्विक बाजारस्थल में चार उत्पाद श्रृंखलाओं: जीरो, नोट, एस और हाट को बढ़ावा देता है और इसने यूरोप, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और एशिया के देशों में पहुंच बनाई है। नियमों को चुनौती देने के ब्रांड जोश के साथ, इनफिनिक्स के स्मार्ट डिवाइसेस को विशेष तौर पर युवाओं के लिए तैयार किया गया है जोकि दुनिया के साथ बिल्कुल उसके अनुरूप ताल से ताल मिलाकर खड़े रहना चाहते हैं।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फ्लिपकार्ट की ‘बिग दीवाली सेल’ में इनफिनिक्स नोट 4 और हाॅट 4 प्रो पर पाएं बड़ी बचत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in