लॉस एंजलेस। दुनिया भर में मशहूर व्यस्कों की पत्रिका प्लेयबॉय के संस्थापक ह्यू हेफनर का 91 साल की आयु में निधन हो गया है. प्लेबॉय के मुताबिक उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई. प्लेबॉय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली और उस वक्त उनके आसपास उनके सभी "प्रियजन" मौजूद थे. प्लेयबॉय ने ट्विटर पर भी उनके निधन की पुष्टि की है. हेफनर ने 1953 में उस वक्त प्येबॉय मैगजीन की शुरुआत की जब अमेरिका समाज बेहद रुढ़िवादी माना जाता था. उस वक्त उनके हाथ में सिर्फ छह सौ डॉलर थे और आठ हजार डॉलर उन्होंने पत्रिका के लिए लोन लिये थे.
प्लेबॉय के पहले कवर पर मशहूर अभिनेत्री मार्लिन मुनरो थी और इसमें कुछ नग्न तस्वीरों के अलावा दिलचस्प लेख थे. सेक्स को लेकर इस पत्रिका के खुलेपन ने इसे अलग पहचान दी और इसने नया ट्रेंड स्थापित किया. लॉस एंजलेस टाइम्स के मुताबिक हेफनर अमेरिकी पुरुषों की तीन पीढ़ियों के "गॉडफादर" रहे हैं जिन्होंने अमेरिकी पुरुषों को सेक्स के प्रति आडंबर से दूर किया और सेक्स की उस उच्छृंखलता से उनका परिचय कराया जिससे उस वक्त उनके लाखों पाठक अंजान थे. उनकी पत्रिका को खूब कामयाबी मिली. 1960 के दशक में अमेरिका में 22 प्लेबॉय क्लब बन गये थे जबकि ऐसे कई क्लब विदेशों में भी थे. दशकों तक यह सिलसिला जारी रहा. लेकिन इंटरनेट में जब पोर्न और सेक्स संबंधी सामग्री आसानी से मिलने लगी तो इस पत्रिका के पाठकों की संख्या घटती गयी. 2015 तक इसका सर्कुलेशन घटकर सिर्फ आठ लाख रह गया और फिर प्लेबॉय ने घोषणा की कि अब वह नग्न महिलाओं की तस्वीरें नहीं छापेगी. लेकिन बाद में इस फैसले को बदल दिया गया. अपने रंगीन मिजाज के अलावा हेफनर कई गंभीर विषयों पर भी सक्रिय थे जिनमें समेकन, विभिन्न नस्ल के लोगों के बीच प्यार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रमुख हैं.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।