लखनऊ। भारतीय संगीत उद्योग में सितम्बर को सबसे मधुर माह माना गया है क्योकि देश की सबसे प्यारी गायिका बहनों को जन्म इसी माह के दौरान हुआ था। दशकों से करोडों श्रोताओं को अपनी आवाज से सम्मोहित करने वाली इन बहनो के जीवन तथा आवाजों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए 94.3 बिग एफएम ने इस विशेष माह को सुरीला सितम्बर: भारतीय संगीत उद्योग की कोकिलाओं का उत्सव का नाम दिया है। यह लता मंगेशकर और आशा भौंसले के जन्म दिनों को मनाने के लिए सितम्बर में एक माह लम्बा संगीतमय भव्य समारोह आयोजित किया। इस विशेष प्रस्तुति के साथ स्टेशन ने भारत को अनगिनत सालों से गौरव और सम्मान प्रदान करने वाली दो सर्वाधिक सम्मानित पाश्र्वगायिकाओं के सम्मान में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की है।
इस प्रस्तुति के अंतर्गत सुरीला सितम्बर 94.3 एफएम ने अपने श्रोताओं के लिए फिनिक्स माल लखनऊ में एक लाइव बैंड परफार्मेंस आयोजित किया गया है, जहां जिंदगी बैंड, लता मंगेशकर तथा आशा भौंसले के प्रसिद्ध गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी। इस आयोजन में आरजे सना, आरजे रफत ने श्रोताओं से बातचीत की तथा संगीतमय खेल खेले।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।