ताज़ा ख़बर

बीएचयू की छात्रा से फिर बदसलूकी व मारपीट, आरोपी छात्र अरेस्ट

वाराणसी। बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी पर हुए बवाल की घटना अभी शांत भी नहीं हुई कि गुरुवार को कैंपस में सामाजिक विज्ञान की एक छात्रा के साथ मारपीट की गई। जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। घटना तब हुई जब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा कैम्पस में ही थीं और बीते दिनों हुई घटना की सुनवाई कर रही थीं। सामाजिक विज्ञान संकाय के पास दोपहर 12.20 बजे एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने दोस्तों के साथ क्लास से बाहर बरामदे में खड़ी थी। इसी बीच छात्रा का परिचित छात्र पहुंचा और उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध पर उससे मारपीट की। छात्रा का आरोप है कि छात्र शीतला शरण गौंड़ ने उसके बाल खींचे। कई थप्पड मारे और मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह छात्रा वहां से भागी और अपने साथियों और प्राक्टोरियल बोर्ड को जानकारी दी। इस पर परिसर में हडकंप मच गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ एसओ लंका संजीव मिश्र पहुंचे। छात्रा की ओर से छात्र के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी गई है। एसओ लंका संजीव मिश्र ने बताया कि मारपीट, छेड़खानी, धमकी देने, तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी एसपी सिटी सुरेश सिंह रावत ने आरोपी छात्र से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि तीन साल से उसका संबंध लड़की से था, उस दौर की कुछ फोटो लड़की के मोबाइल में थी। बाद में लड़की की शादी हो गई लेकिन वह ब्लैकमेल करने की धमकी दे रही थी। गुरुवार को जब वह अपने पति के साथ कैम्पस में आई तो गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद ही उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया और पुरानी फोटो डिलीट करने के लिए उसका मोबाइल तोड़ दिया। जिस दौरान यह घटना हुई उस समय कैम्पस में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी थी। वह पिछले दिनों हुई घटना की जांच के सिलसिले में हॉस्टल में छात्राओं से बात कर रही थीं। ताजा घटना पर उन्होंने कहा कि महिला आयोग और पुलिस की इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटनाएं होना निन्दनीय है। इस पर पुलिस को और विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीएचयू की छात्रा से फिर बदसलूकी व मारपीट, आरोपी छात्र अरेस्ट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in