इंदौर। कैफ़े भड़ास को पसंद करने वालो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। उद्घाटन से लेकर अब तक के इतने कम समय में कैफ़े की बढ़ती लोकप्रियता प्रशंसनीय है। कैफ़े के संचालक भी निरंतर सुविधाएं देकर अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं कैफ़े भड़ास में अब आप अपनी दबी छुपी योग्यता व रूचि व शौक को बाहर लाने के साथ ही उसे निखारने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं 29 मालवीय नगर सिंडिकेट बैंक के पास एम आर 9 पर स्थित कैफ़े भड़ास में प्रतिशत शाम 5 से 7 बजे के समय में आकर अपनी रूचि के अनुरूप कार्य करे और विजेता बनकर इस योग्यता को निखारने के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त करें। कैफ़े भड़ास आधुनिक इंदौर का एक ऐसा केंद्र है जहा आप तोड़फोड़ करके अपने गुस्से के साथ पूरी नकारत्मकता को बाहर निकाले। पसंदीदा गीत -संगीत किताबे, पेंटिंग ध्यान व योग तथा अन्य शांत माहौल में मन को शांत करके अपनी सकारत्मक ऊर्जा को बढ़ाये इसके साथ ही आपको को ऑफिस स्पेस की सुविधा के अंतर्गत सुविधायुक्त ऑफिस में निर्धारित शुल्क पर निश्चित समय के लिए अपने व्यवसाय का काम करे। इसके बाद भूख लगने पर शुद्ध व जैविक उत्पादों से बने स्वादिष्ट व हैल्थी व्यंजनों का आनंद ले।
कैफ़े भड़ास के संचालक अतुल मालिकराम ने बताया कि कैफ़े भड़ास की सुविधाओं में एक और नया पंख लग गया है। आपकी योग्यता को प्रस्तुत करने के लिए प्लेटफॉर्म की यह नई सुविधा आपके शौक, करियर, भविष्य व कामकाज की पद्धति को निखारने के लिए विशेषज्ञों की निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी, देश की युवा पीढ़ी को अपनी पसंद व रूचि की राह पर आगे बढ़ने में मदद करने की हमारी यह पहली पहल सम्मान व देश की प्रगति में सहायक बनें। 'मेरा शौक मेरी योग्यता’ की इस नई पहल में आप प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे के समय में आकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकते हैं इसमें आप व्यक्तिगत शौक के तहत गीत संगीत वाद्य पेंटिंग व्यकितव कला... इत्यादि प्रस्तुत करे अथवा व्यावसयिक व प्रोफेसनल रुचियों के लिए काम करते हुए लेखन, डिजाइनिंग..इत्यादि की प्रस्तुति दे सकते हैं हमारे विषयज्ञो द्वारा प्रतिदिन श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन किया जायेगा और उनकी प्रतिभा को और निखारने के साथ उनकी इमेज बिल्डिंग के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जायेगा शीघ्रता से इस अवसर का लाभ उठाये शायद यह अवसर आपके जीवन में मील का पत्थर साबित हो या आपकी योग्यता आपके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन जाये।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।