
इंदौर। 10.के इंटेसिटी रन इंदौर.लेग के उद्घाटन के साथ जवाहरलाल स्टेडियम से शुरू हुई दस किलोमीटर की दौड़ में सुखदेव सिंह और मोनिका चौधरी शानदार प्रदर्शन करके उभरे। पुरुषों वर्ग में सुखदेव सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि महिलाओं की वर्ग की मोनिका चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाँच किलोमीटर की दौड़ के दौरान इंदौर की ओमप्रकाश जायसवाल अकादमी के 100 से अधिक रनर्स ने 50 फीट का भारतीय ध्वज लेकर अपनी चमकदार प्रस्तुति दी और ग्रीन और हेल्दी इंडिया का संदेश दिया। 10-के इंटेसिटी इंदौर रन के आयोजन में पप्पू यादव, ओलंपियन पहलवान अंकित शर्मा, ओलंपियन रमेश मेंदोला विधायक और अध्यक्ष, मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ओम सोनी उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के अलावा समीर सिंह, कर्नल सुंदरसन आर, गिरीश अग्रवाल सचिव, इंदौर मैराथन रनर्स एकेडमी और जोसफ बैक्सला खेल अधिकारी, इंदौर भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ओलंपियन पहलवान पप्पू यादव ने कहा कि इंदौर के नागरिकों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और भावना से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ। एक आदर्श मकसद के साथ हुआ एक बेहतरीन आयोजन रहा। आनंद और उनकी टीम के प्रयासों का प्रायोजकों को बहुत फायदा मिलेगा। यादव ने कहा कि भविष्य में होने वाली इस तरह की दौड़ को मेरा पूरा समर्थन रहेगा। इस आयोजन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से आधिकारिक मान्यता मिली है। 10-के इंटेसिटी रन जो पुणे से शुरू हुई थी उसे इंदौर में भी जबरदस्त समर्थन मिला है अब ये आयोजन हैदराबाद जाएगा। 10-के इंटेसिटी रन के विजेताओं को 35000, 25000 और 15,000 पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए एंडी इवेंट मैनेजमेंट् के संस्थापक और निदेशक पूर्व ओलंपियन आनंद ने कहा कि एंडी इवेंट मैनेजमेंट का यह आयोजन एक बड़ी सफलता है, मैं उन खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूँ, जो इस अभियान का हिस्सा बने। मैं इंदौर के नागरिकों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने देश को ग्रीन और स्वस्थ रखने का वचन दिया। हम इस महीने के अंत में हैदराबाद.लेग में इसी सफलता को दोहराना चाहेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।