ताज़ा ख़बर

ऊषा ने जयपुर में कंपनी के नया स्टोर खोलने के साथ नई रिटेल पहचान को प्रस्तुत किया

जयपुर। भारत की अग्रणी कंजुमर डयुरेबल्स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल में जयपुर में कंपनी के नए स्टोर खोलने के साथ एकदम नई रिटेल पहचान प्रस्तुत की है। एमआई रोड स्थित यह स्टोर 1600 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में फैला है तथा यहां का माडुलर उत्पादन डिस्प्ले सरंचना जो रुपांतरित को सक्षम बनाकर कुछ ही घंटों में स्टोर की साज-सज्जा को बदल देता है। ग्राहकों के अनुभव को बढाने के लिए इस स्टोर पर ऊषा के सारे उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित की गई है तथा कंपनी के उत्पाद लाइन्स के लिए यहां एक समर्पित डेमो जोन है। इस स्टोर का यूजर-फे्रण्डली लेआउट खरीदी के अनुभव में चार चांद लगाता है। इस महीने कंपनी का ऐसा ही एक स्टोर कीर्ति नगर, दिल्ली में खोला जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ऊषा ने जयपुर में कंपनी के नया स्टोर खोलने के साथ नई रिटेल पहचान को प्रस्तुत किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in